जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बीती रात जीआरपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक करोड़ 27 लाख रुपये कैश और किलोग्राम चांदी बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह पैसा हवाला है और राजस्थान का रहने वाला यह युवक पैसे लेकर मुम्बई जा रहा था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
जीआरपी एसपी एसके जैन ने बताया कि हमें कई दिनों से खबर मिल रही थी कि हवाला का पैसा जबलपुर से मुंबई जा रहा है। इस वजह से स्टेशन पर सख्त चेकिंग लगाई गई थी। गुरुवार देर रात प्लेटफार्म नम्बर एक पर एक युवक ट्रेन का इंतजार कर रहा था और उसके पार दो बैग थे। युवक गतिविधियां देखकर पुलिस को संदेह हुआ और उसे अभिरक्षा में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास ट्राली बैग में 500-500 रुपये की 254 गड्डियां यानी एक करोड़ 27 लाख 20 हजार रुपये की नगदी तथा दूसरे बैग में छह किलो 100 ग्राम चांदी के जेवरात मिले। युवक ने पूछताछ में अपना नाम थानाराम (30) निवासी पाली राजस्थान बताया और उसके पास पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का मुम्बई जाने के लिए एसी सेकंड क्लास का टिकट था।
एसपी जैन ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास मिले नगदी और चांदी के जेवरात जब्त कर लिये हैं और मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। पूछताछ में पता चला है कि जबलपुर से मुंबई ले जाया जा रहा पैसा जबलपुर के सराफा व्यवसायी अशोक चौधरी का है और आरोपित उसके यहां काम करता है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved