भोपाल। बिलखिरिया इलाके में सोमवार की देर रात एक महिला ने पारिवारिक विवाद में चलते अपने घर में फ ांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिलने से पुलिस तमाम एंगल पर मर्ग जांच कर रही है। बॉडी को आज पोस्टमार्टम के बाद में परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी लोधी पति लक्ष्मीनारायण लोधी (25)छावनी पठार में रहती थी। बीती रात महिला ने अपने घर में फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका। बताया जाता है कि घर में पारिवारिक विवाद के चलते पति और पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। वहीं पिपलानी में रहने वाले 38 वर्षीय नितिन चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस का कहना है पीएम रिपोटज़् आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा। साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज नहीं हो सके हैं। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved