इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस (Police) ने धोखाधड़ी (fraud) के मामले में कल एक महिला (Woman) को गिरफ्तार (Arrested) किया था। वह भूमाफिया (land mafia) निकली। जमीन के फर्जी कागजों (fake papers) से वह कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुकी है। उसके खिलाफ चार मामले पहले से दर्ज हैं।
लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले राजबाला नामक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उमा पति प्रवीण शर्मा (52) निवासी वेंकटेश विहार कॉलोनी ने उसे जामनिया में जमीन दिलावाने के नाम पर 38 लाख रुपए लिए थे, लेकिन जमीन के फर्जी कागज दे दिए। वह जमीन किसी और की थी। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। कल लसूडिय़ा पुलिस ने उमा शर्मा को गिरफ्तार किया था। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि महिला से पूछताछ में पता चला है कि उसके खिलाफ चार केस पहले से अलग-अलग स्थानों पर दर्ज हैं। उसने किसी को फर्जी कागज देकर ठगा तो किसी को दूसरे की जमीन अपनी बताकर ठगा। वह जमीन के नाम पर कई लोगों को ठग चुकी है। इसके चलते उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं उसके पुराने केस की जानकारी थानों से ली जा रही है, ताकि यदि उनको भी महिला भूमाफिया की आवश्यकता हो तो उसे रिमांड पर ले सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved