img-fluid

सलमान खान के बिग बॉस को टक्कर दे पाएगा कंगना रनौत का लॉकअप?, प्रोड्यूसर एकता कपूर ने दिए ये संकेत

February 17, 2022

मुंबई। अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब जल्द ही रियलिटी शो की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। जल्द ही वो लॉक अप (Lock Up) नाम के रियलिटी शो (reality show) को जज करती दिखेंगी। सोशल मीडिया पर कई लोग कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो की तुलना सलमान खान होस्टेड शो ‘बिग बॉस’ (Salman Khan Hosted Show ‘Bigg Boss’) के साथ कर रहे हैं और इसे उसी से इंस्पायर्ड (Inspired) बता रहे हैं। अब खुद शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर (Producer Ekta Kapoor) ने बताया है कि क्यों उनका शो टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की कॉपी नहीं है। एकता कपूर ने अपने शो के बारे में बताया कि उनका शो एक कैप्टिव रियलिटी है।


हाल ही में एकता कपूर (Ekta Kapoor) और कंगना रनौत ने शो को लेकर और भी कई खुलासे किए तो साथ ही कई सवालों के जवाब भी दिए। TOI के साथ बातचीत में कहा, ‘दुनिया भर के कैप्टिव रियलिटी शोज (captive reality shows) एक दूसरे के साथ कंपेयर किए जाते हैं। ये भी एक कैप्टिव रियलिटी शो है। ये बिलकुल ऐसा होगा जैसे मुझसे कोई पूछे कि क्या आपके शो की तुलना दूसरे शो के साथ किए जाने से आपको डर लगता है? दसियों शोज हैं, हम उनमें कई बार एक जैसी कहानियां देखते हैं। लेकिन वो सब कहीं न कहीं अलग हैं। जाहिर तौर पर कड़ा कॉम्पटीशन (tough competition) रहने वाला है। लोग तरह-तरह की बातें कहेंगे। लेकिन कैप्टिव रियलिटी और ऑरिजनल कैप्टिव रियलिटी (Captive Reality and Original Captive Reality) में फर्क हमेशा रहेगा।

एकता कपूर ने कहा आप देखिए कि कितना अलग होगा।’ इसी शो के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, ‘इतने यूनिक और कमाल के कॉन्सेप्ट (concepts) वाले शो के साथ मैं ओटीटी (OTT) पर कदम रखने को लेकर एक्साइटेड हूं। कंगना रनौत ने आगे कहा, ‘ALTBalaji और MX Player दोनों की रीच बहुत ज्यादा है। मुझे यकीन है कि ये शो मुझे मेरे फैंस के साथ जुड़ाव बनाने के लिए बड़ा मौका उपलब्ध करवाएगा और मुझे ‘लॉकअप’ की होस्ट दिखाते हुए उन्हें एंटरटेन करेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंगना रनौत और एकता कपूर का ये शो 27 फरवरी से शुरू होने जा रहा है जिसमें काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।

Share:

व्हाट्सप्प पर दिल वाली इमोजी भेजने पर लग सकता है 20 लाख का जुर्माना, दो से पांच साल की जेल

Thu Feb 17 , 2022
रियाद। आज दुनिया का सबसे लोकप्रिय मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (multimedia messaging app whatsapp) है। लेकिन, वॉट्सऐप पर लाल दिल वाली इमोजी (Red Heart Emoji) भेजने पर जेल हो सकती है। इसके अलावा 20 लाख रुपये (Saudi Arabia Red Heart Emoji) तक का जुर्माना भी लग सकता है। ऐसा तब होगा, जब इस मैसेज को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved