भोपाल। बैतूल में एक लड़की को अपने प्रेमी के साथ होटल जाना महंगा पड़ गया। लड़की का भाई होटल पहुंचकर बहन को कमरे से बाहर लाया और बीच सड़क पर बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए अपनी बाइक तक ले गया और वहां खड़े लोग तमाशबीन बने रहे।
इस दौरान लड़की ने सभी से छुड़ाने की अपील की,लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। जब उसका ब्वॉयफ्रेंड भाई से छुड़ाने के लिए आगे आया तो उसे कुछ युवकों ने बीच में रोक दिया फिर युवक अपनी बहन को बाल पकड़ कर उसे घसीटते हुए ले गया। घटना जिले के गंज थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क पर दस मिनट से ज्यादा समय तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन किसी ने उसकी सुनी नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved