नई दिल्ली। अगर आप भी iPhone लेने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। iPhone 14 के लॉन्च होने के बाद Apple ने 13 सीरीज के फोन की कीमतों में कमी की है। आपको बता दें किकंपनीi-Phone-14 को सीरीज लाइनअप लॉन्च करने के बाद AppleiPhone 13 की कीमतों में बदलाव किया है। अब 128GB वैरिएंट के लिए 69,900 रुपए में मिल सकेगा तो वहीं, 256GB के लिए 79,900 रुपए खर्च करना होंगे। iPhone 13 मिनी की कीमतों में भी बदलाव किया गया है।iPhone 13 मिनी 128GB और 256GB की नई कीमतें अब क्रमश: 64,900 और 74,900 रुपए होंगी। वहीं, 512GB स्टोरेज वाले iPhone 13 की कीमत अब 99,900 रुपए और 512GB स्टोरेज वाले iPhone 13 मिनी की कीमत 94,900 रुपए तय की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved