img-fluid

Weather Forecast: मार्च में ही छूटने लगे लोगों के पसीने, उड़ीसा और तेलंगाना में हीटवेव का अलर्ट, पहाड़ों में 19-20 मार्च को…

  • March 17, 2025

    डेस्क: सर्दियां तकरीबन खत्म हो चुकी हैं और अब गर्मी के दिन शुरू हो रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मार्च महीने की दोपहर में ही इतनी गर्मी पड़ रही है कि लोगों को पसीने आ रहे हैं. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने ओडिशा और उत्तर तेलंगाना को लेकर हीटवेव वार्निंग जारी की है.

    मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, फिलहाल हीटवेव का कोर जोन ओडिशा है जो इससे पहले सौराष्ट्र में था. सबसे ज्यादा तापमान भी ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में दर्ज किया गया है. हालांकि अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है. उन्होंने बताया कि जैसे ही नमी बढ़ेगी और बादल छाएंगे अधिकतम तापमान कम होने लगेगा. मंगलवार (18 मार्च) से इसमें हल्की गिरावट दिखेगी और परसों से पूरे पूर्वी भारत में तापमान सामान्य होने की उम्मीद है.


    जानकारी के अनुसार पहाड़ों में 19-20 मार्च के आसपास हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है. इस साल पहाड़ी इलाकों में अच्छी बर्फबारी हुई थी जिससे सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. अब धीरे-धीरे ठंड का असर कम हो रहा है और धूप खिल रही है. हालांकि इस बदलाव का मैदानी इलाकों पर खास असर नहीं पड़ेगा. मार्च की दोपहरी दिल्ली में भी लोगों को पसीने छुड़ा रही है. बीते दिनों अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया हालांकि ये स्वाभाविक है कि सर्दी के बाद गर्मी बढ़ेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 2-4 दिनों में अधिकतम तापमान 2 डिग्री तक बढ़ सकता है. इसके अलावा मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

    Share:

    भारत को ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी पर तुलसी गबार्ड ने कर दिया बड़ा खुलासा

    Mon Mar 17 , 2025
    नई दिल्ली: भारत दौरे पर आईं अमेरिकी खुफिया विभाग की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने दिल्ली में कई नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने सोमवार (17 मार्च, 2025) को कहा, ‘टैरिफ मामले को लेकर दोनों देशों के टॉप नेताओं के बीच बातचीत हुई है’. राजधानी दिल्ली में थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के वार्षिक रायसीना डायलॉग्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved