• img-fluid

    तीसरे दिन भी शहर में पानी की किल्लत, 17 टंकियां रहीं खाली

  • April 14, 2024

    सैकड़ों कालोनियों में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे जलूद के सुधार कार्य में देरी के चलते हुई फजीहत

    इन्दौर। जलूद में तीन दिन से फाल्ट सुधारने की मशक्कत चल रही है और खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आज तीसरे दिन भी नल नहीं आए और 17 टंकियां खाली रहने के कारण सैकड़ों कालोनियों में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे।


    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक जलूद इंटकवेल के समीप पम्प क्रमांक एक की पैनल में इलेक्ट्रिक फाल्ट होने के कारण पंप बंद करना पड़े थे। इसके साथ ही ग्राम बरखेड़ा में नर्मदा की मेन सप्लाय लाइन फूट गई थी। दोनों कार्यों के लिए जलूद की टीमों ने सुधार कार्य शुरू किए थे। पिछले तीन दिनों से सुधार कार्य चल रहा है, जिसके चलते शहर में पानी नहीं मिल पा रहा है। कल रात भी सुधार कार्य पूरा नहीं हो पाया। पहले और दूसरे चरण के पंप बंद होने के कारण अन्नपूर्णा, स्कीम 103, राजोमोहल्ला, भक्त प्रहलाद नगर, छत्रीबाग, द्रविड़ नगर, लोकमान्य नगर, जिंसी, महाराणा प्रताप नगर, अगरबत्ती काम्प्लेक्स, नरवल, कुशवाह मोहल्ला, टिगरिया बादशाह, मल्हाराश्रम, गांधी हाल, सुभाष चौक, सदर बाजार की टंकियां पूरी तरह खाली रहीं और कई टंकियां आधी-अधूरी ही भर पाईं। अफसरों का कहना है कि एक-दो दिन में जलप्रदाय सामान्य हो जाएगा, वहीं सुधार कार्य पूरा कर लिया गया है।

    Share:

    बैसाखी... सिख समाजजनों ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका

    Sun Apr 14 , 2024
    किसान और फसलों के साथ जुड़ा हुआ है बैसाखी का महत्व आज ही आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना हुई थी इंदौर। फ़सल पकने के उल्लास का पर्व बैसाखी आस्था और उमंग के साथ मनाया । बड़ी संख्या में सिख समाजजन गुरद्वारों में पहुंचे और दीवान साहब के समक्ष मत्था टेका और अरदास की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved