मुंबई। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ को रिलीज डेट मिल गई है. इस फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे हैं. फिल्म का पहला भाग 2019 में रिलीज हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. इसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में थे. ऐसे में अब ‘वॉर’ के सीक्वल को बड़े पर्दे पर देखने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आइए बताते हैं रिलीज डेट.
यश राज फिल्म्स ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कहना होगा, आपने इसे शानदार तरीके से सेट कर दिया है, इससे पहले कि हम ‘वॉर 2′ की मार्केटिंग शुरू करें. 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तबाही मचेगी.’
View this post on Instagram
‘वॉर 2’ स्टार कास्ट
‘वॉर 2’ के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी संभाल रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा जूनियर एनटीआर और कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं. मालूम हो कि ‘वॉर 2’ यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बन रही 6वीं फिल्म है. इससे पहले भी इस बैनर के तले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘टाइगर 3’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्में बन चुकी हैं.
रजनीकांत की ‘कुली’ से होगा क्लैश?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉर 2 का क्लैश रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ से होने वाला है. हालांकि, इसपर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बताया यह भी जा रहा है कि क्लैश से बचने के लिए ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के मेकर्स ने आपस में समझौता करने का फैसला लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved