• img-fluid

    100 करोड़ की इंदौर-उज्जैन रोड स्थित वक्फ जमीन का भी हो गया अवैध सौदा

  • August 14, 2024

    अग्रिबाण भंडाफोड़ (पार्ट-3)… अरबों की वक्फ सम्पत्ति पर ऐसे डली डकैतियां…

    दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखी चि_ी, तो शहर काजी ने भी भू-घोटाले के खुलासेकी की सराहना

    इंदौर। अरबों (Billions) की वक्फ सम्पत्तियों (Waqf Properties) पर किस तरह सुनियोजित डकैतियां डाली गईं इसका भंडाफोड़ अग्रिबाण (Agniban) द्वारा किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह (Digvijay Singh) ने निपानिया में एडवांस एकेडमी (Advance Academy) के पास स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे, जिस पर प्रशासन ने भी कार्रवाई की इस मामले में मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखे हैं, तो शहर काजी डॉ. इशरत अली ने भी वक्फ जमीनों के भू-घोटाले से जुड़ी खबरों के प्रकाशन की सराहना करते हुए कहा कि वाकई जिलों में बेशकीमती जमीनें रसूखदारों ने हड़प ली है। इंदौर-उज्जैन रोड पर लगभग 100 करोड़ रुपए मूल्य की 20 बीघा जमीन के भी अवैध सौदे की शिकायत पिछले दिनों मिली, जिस पर कलेक्टर ने भी जांच शुरू करवाई। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल ने बकायदा इस संबंध में कलेक्टर को लिखित शिकायत भी की और 15 करोड़ रुपए से अधिक में इस जमीन का सौदा होने की जानकारी दी गई।


    अभी कलेक्टर आशीष सिंह ने कोकिलाबेन अस्पताल निपानिया के सामने स्थित 45 हजार स्क्वेयर फीट वक्फ जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस जमीन की भी वर्तमान कीमत 100 करोड़ रुपए से कम नहीं है। खसरा नम्बर 170 की इस जमीन के भी कई सौदे कर लिए और एक स्कूल संचालक तथा निजी फर्म को भी 70 लाख की टोपी पहनाई, जिसका खुलासा कल ही अग्रिबाण ने किया, जिसको लेकर हलचल मची रही और यहां तक कि दिग्विजय सिंह ने भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू को लिखे हैं, जिसमें दिग्विजय सिंह ने निपानिया की बेशकीमती जमीन को अवैध कब्जे से बचाने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि वक्फ बोर्डअभी कलेक्टर आशीष सिंह ने कोकिलाबेन अस्पताल निपानिया के सामने स्थित 45 हजार स्क्वेयर फीट वक्फ जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस जमीन की भी वर्तमान कीमत 100 करोड़ रुपए से कम नहीं है। खसरा नम्बर 170 की इस जमीन के भी कई सौदे कर लिए और एक स्कूल संचालक तथा निजी फर्म को भी 70 लाख की टोपी पहनाई, जिसका खुलासा कल ही अग्रिबाण ने किया, जिसको लेकर हलचल मची रही और यहां तक कि दिग्विजय सिंह ने भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू को लिखे हैं, जिसमें दिग्विजय सिंह ने निपानिया की बेशकीमती जमीन को अवैध कब्जे से बचाने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। दिग्गी ने अपने पत्र में जिला वक्फ कमेटी इंदौर के सचिव साजिद रायल द्वारा की गई शिकायत का उल्लेख करते हुए कहा कि हाईकोर्ट आदेश की अव्हेलना भी इस मामले में की जा रही है और भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारी द्वारा हस्तक्षेप कर दबाव बनाया जा रहा है। एक तरफ केन्द्र सरकार वक्फ प्रॉपर्टी प्रबंधन को लेकर संसद में बिल ला रही है, दूसरी तरफ उनके समर्थक कब्जा करने वालों को संरक्षण दे रहे हैं। वहीं शहर काजी डॉ. इशरत अली ने भी अग्रिबाण द्वारा वक्फ जमीनों के उजागर किए जा रहे भू-घोटालों की सराहना की और शासन-प्रशासन से अनुरोध किया कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। दूसरी तरफ जिला वक्फ बोर्ड इंदौर के अध्यक्ष रेहान शेख ने बताया कि पिछले दिनों कलेक्टर आशीष सिंह को मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल के सीईओ ने इंदौर-उज्जैन रोड की 20 बीघा वक्फ जमीन के अवैध सौदे की शिकायत भी की थी। यह जमीन खसरा नम्बर 365, 367/2, 367/3, 502, 502/1 पर मौजूद है और राजस्व रिकॉर्ड में वक्फ सम्पत्ति के नाम पर ही दर्ज है। बड़ोदिया खान स्थित इस जमीन का अवैध सौदा 15 करोड़ रुपए से अधिक में करने की जानकारी सामने आई और 1 करोड़ रुपए टोकन के रूप में भी हासिल कर लिए। कलेक्टर ने इस शिकायत के बाद इस मामले की भी जांच शुरू करवाई। वक्फ दरगाह गुलाम कादर शाह मोजा बड़ोदिया खान तहसील सांवेर में यह जमीन मौजूद है और अभी चूंकि इंदौर-उज्जैन रोड पर जमीनों के भाव आसमान छू रहे हैं, लिहाजा यह वक्फ जमीन भी 100 करोड़ रुपए मूल्य की है और राजपत्र दिनांक 25.08.1989 में यह सम्पत्ति अहस्तांतरणीय के रूप में दर्ज है। फिलहाल शिकायत और प्रशासन की जांच के चलते सूत्रों के मुताबिक इस जमीन को लेकर होने वाली प्रक्रियारूक गई है, क्योंकि रेशो डील में इस जमीन का सौदा होने की जानकारी सामने आई है।

    Share:

    'हमारा लक्ष्य कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था', 'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने पर बोलीं कृति सेनन

    Wed Aug 14 , 2024
    डेस्क। साउथ के दिग्गज स्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 साल 2023 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तमाम विवादों के बीच दर्शकों को इस फिल्म ने निराश किया। 600 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत की आधा भी वसूलने में कामयाब नहीं हुई। तमाम विवादों के बीच दर्शकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved