img-fluid

दांत के दर्द से तुरंत पाना चाहते हैं राहत, आजमाए ये घरेलू नुस्‍खें, दर्द की हो जाएगी छुट्टी

May 02, 2022

नई दिल्‍ली। दांत (Teeth) में कई अलग-अलग कारणों से दर्द हो सकता है, कभी इसकी वजह बहुत ज्यादा ठंडा खा लेना होता है तो कभी ज्यादा ही मीठा(too sweet). अक्सर मसूड़े सूज जाने से भी दांतों में दर्द (Toothache) हो जाता है. ऐसे में समय रहते इस तकलीफ से छुटकारा (relief) पा लेना जरूराी होता है नहीं तो दिन का चैन और रातों की नींद उड़ते देर नहीं लगती. हालांकि, बहुत ज्यादा तकलीफ होने पर डेंटिस्ट को दिखा लेना अच्छा है लेकिन अगर एकदम से दर्द उठा है और डेंटिस्ट के पास जाने का भी समय नहीं है तो आप तुरंत इन घरेलु उपायों को अपनाकर राहत पा सकते हैं.

दांत दर्द के घरेलू उपाय (Toothache Home Remedies)
ठंडी सिंकाई
दांतो के दर्द में ठंडी सिंकाई करना बेहद आरामदायक हो सकता है. बर्फ के टुकड़े को एक रुमाल या किसी और कपड़े में बांधें और गालों को पास रखकर सिंकाई करें. इससे कुछ ही देर में दांतों के पास मसूड़ों में हो रही सूजन कम हो जाएगी और आपको आराम महसूस होगा.

लहसुन
लहसुन (Garlic) में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुणों के चलते इसे दांतो के दर्द में बेहद असरदार माना जाता है. लहसुन को घिसकर इसे दर्द वाली जगह पर रखें. ये दांतो में मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करेगा और दर्द में राहत भी देगा.

लौंग
लौंग में नेचुरल एंटीसेप्टिक गुण (antiseptic properties) पाए जाते हैं जो सूजन और सूजन के कारण होने वाले दर्द को दूर करते हैं. आप दांतो पर लौंग का तेल हल्का रुई में डालकर लगा सकते हैं, लौंग चबा सकते हैं या फिर लौंग (Clove) को पीसकर रुई में डालकर सीधा दर्द वाली जगह पर रख सकते हैं.



अमरूद के पत्ते
इस उपाय के बारे में आपने शायद ही सुना हो लेकिन ये दांत के दर्द में बेहद कारगर साबित हो सकता है. आपको करना यह है कि अमरूद के पत्ते (Guava Leaves) लें और चबाना शुरु करें. जैसे-जैसे आप पत्ते चबाएंगे वैसे-वैसे आपको आराम महसूस होता जाएगा. इसके अलावा आप अमरूद के पत्तों का माउथवॉश भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको अमरूद के पत्तों को पानी में कुछ देर उबालकर छान लेना है. बस, तैयार है आपका माउथवॉश.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नही करते हैं.

Share:

पं. बंगाल BJP में कलह, कई पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

Mon May 2 , 2022
कोलकाता। पश्चिम बंगाल ()West Bengal में आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवारों की मिली हार के बाद पार्टी के भीतर बगावत तेज (rebellion intensifies) हो गए हैं। हाल ही में मुर्शिदाबाद (Murshidabad) से भाजपा विधायक गौरी शंकर घोष समेत नेताओं के पार्टी की राज्य कमेटी से इस्तीफा देने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved