इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Vivo इंडिया ने अपने नए और बजट स्मार्टफोन Vivo Y12G को चुपके से लॉन्च क
र दिया है। Vivo Y12G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच (waterdrop notch) डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है। Vivo Y12G में Multi-Turbo 3.0 प्री-लोडेड है। वीवो के इस नए फोन का मुकाबला Samsung Galaxy M12, Redmi 9 Powe और Poco M2 जैसे स्मार्टफोन से होगा। Vivo Y12G फोन इसी साल जनवरी में लॉन्च हुए Vivo Y12s जैसा ही है।
Vivo Y12G की कीमत
Vivo Y12G की कीमत भारतीय बाजार में 10,990 रुपये रखी गई है। यह फोन सिर्फ एक ही वेरियंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। फोन को वीवो के ऑनलाइन स्टोर से ग्लेशियर ब्लू और फैंटम ब्लैक में खरीदा जा सकता है। अन्य ई-कॉमर्स साइट पर फिलहाल इसकी लिस्टिंग नहीं हुई है।
Vivo Y12G की स्पेसिफिकेशन
Vivo Y12G में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11 दिया गया है। इसके अलावा वीवो के इस फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
Vivo Y12G का कैमरा और बैटरी
कैमरे की बात करें Vivo Y12G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक है। Vivo ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 191 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved