मुंबई। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Industry Minister Piyush Goyal) को ओपन लेटर लिखा है। उन्होंने ये लेटर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। विवेक (Vivek Ranjan Agnihotri) ने लेटर की शुरुआत में ‘स्टार्टअप महाकुंभ 2025’ में पीयूष गोयल द्वारा दिए गए बयान की तारीफ की। फिर फिल्म इंडस्ट्री के गिरते हालात पर चिंता जताई। विवेक ने कहा कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री एक बहुत बड़ा स्टार्टअप है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
View this post on Instagram
सरकार से मांगा सपोर्ट
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सरकार से गुजारिश की है कि वे फिल्म इंडस्ट्री की तरफ ध्यान दें। विवेक ने कहा कि ऐसे फिल्ममेकर्स जो सिनेमा के जरिए बदलाव लाना चाहते हैं, उन्हें सरकार सपोर्ट करे। वह उन्हें फंडिंग, इंसेंटिव या फिर बेहतर प्लेटफॉर्म दे ताकि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री कॉपी कैट बनने की बजाए ग्लोबल लीडर बन सके जैसे इस वक्त कोरियन फिल्म इंडस्ट्री बन रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved