भोपाल। देश में कोरोना (Corona) संक्रमितों की बढ़ती संख्या एवं प्रमुख औषधि रेमडेसिवर (Remedesiver) की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकान ने इसके निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। निर्यात का श्रेय प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक अजय विश्नोई (Ajay Vishnoi) ले रहे हैंं। विश्नोई ने ट्वीट पर लिखा है कि ‘रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remedesiver Injection) की देश में कमी है। 9 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर जबलपुर आए थे। तब मैंने उनसे कहा था कि भारत सरकार से रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remedesiver Injection) के निर्यात पर रोक लगवाई जाए। केंद्र सरकार ने निर्यात पर रोक लगा दी है। इसके लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री तोमर को ध्न्यवाद । दरअसल, विश्नोई (Vishnoi) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के साथ जनप्रतिनिधियों की वीडियो कॉफ्रेेंस (Video Conference) में भी सरकारी आंकड़े और उपचार के दावों पर सवाल उठाए थे। विश्नोई ने कहा था कि सरकार कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों के जो आंकड़े बता रही है, वह सही नही ंहै।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved