नई दिल्ली (Delhi)। स्थानीय राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक एक दिवसीय मैच में 12 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज (India series) में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड (new zealand) की टीम 337 रन ही बना सकी।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के पहले दोहरे शतक के बूते भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती वनडे में आठ विकेट पर 349 रन बनाये। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 349 रन बनाए। गिल ने 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्कों की बदौलत 208 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी शिपले और डेरिल मिचेल ने 2-2 विकेट लिया। लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरी ओर हैदराबाद वनडे में भारत की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल ने बताया कि मैच से पहले अकसर उन्हें अपने साथी खिलाड़ी ईशान किशन को गाली देनी पड़ती है। बीसीसीआई ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल और ईशान किशन के साथ दिखाई दे रहे हैं। मौजूदा स्क्वॉड में इन तीनों बल्लेबाजों के नाम दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। वीडियो में रोहित शर्मा शुभमन गिल से उनकी पारी के बारे में पूछते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं ईशान किशन ने उनके प्री मैच रूटीन के बारे में पूछा। किशन के इस सवाल का जवाब देते हुए ही गिल ने कहा कि उन्हें मैच से पहले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को गाली देनी पड़ती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved