img-fluid

बांग्लादेश पर जीत भारत को चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में नहीं दिला पाई नंबर-1 का ताज, इस टीम ने मारी बाजी

  • February 21, 2025

    नई दिल्ली । रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India)ने गुरुवार, 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy)के अपने पहले मैच में बांग्लादेश (Bangladesh in the match)को हराया। टीम इंडिया ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा। हालांकि यह जीत भारत को चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज नहीं दिला पाई। टीम इंडिया नेट रन रेट के मामले में थोड़ा पीछे रह गई। बांग्लादेश पर जीत के बाद भारत का नेट रन रेट +0.408 का है, जबकि टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को 60 विकेट से हार का स्वाद चखाने वाली न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट +1.200 का है।


    भारत का अगला मुकाबला अब 23 फरवरी को पाकिस्तान से है। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को तीन में से कम से कम दो मुकाबले जीतने है। अगर रविवार को टीम इंडिया चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान को चित करने में कामयाब रहती है तो वह नॉकआउट राउंड में आसानी से अपनी जगह पक्की कर लेगी, लेकिन उन्हें पाकिस्तान के हाथों शिकस्त मिलती है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान मामला नेट रन रेट पर फंस सकता है।

    बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं है, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत के ग्रुप में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड है। वहीं दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम है।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल-

    ग्रुप-एमैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
    न्यूजीलैंड1100021.2
    भारत1100020.408
    बांग्लादेश101000-0.408
    पाकिस्तान101000-1.2
    कैसा रहा भारत – बांग्लादेश मैच 

    टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, महज 35 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत बांग्लादेश को 100 रन के अंदर समेट देगा, मगर तब तौहीद हृदोय (100) और जाकर अली (68) ने शतकीय साझेदारी कर ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि बांग्लादेश को 200 के पार पहुंचाने में भी मदद की। बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 228 रनों पर सिमट गई।

    इस स्कोर का पीछा टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में 6 विकेट रहते आसानी से कर लिया। शुभमन गिल वनडे करियर का 8वां शतक जड़ 101 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 41-41 रनों की पारी खेली। गिल को उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

    Share:

    कौन हैं USAID वाली वीना रेड्डी? डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों के बाद हो रही खूब चर्चा, भाजपा ने तेज किए हमले

    Fri Feb 21 , 2025
    नई दिल्ली । डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)जब से दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति(President of the United States) बने हैं, लगातार फंडों में कटौती की घोषणा (Announcement of cuts in funds)कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भारत को मिलने वाले 2.1 करोड़ डॉलर की सहायता राशि पर रोक लगा दी है। भारत को यह राशि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved