• img-fluid

    Chanakya Niti : बहुत किस्मत वाले होते हैं वो लोग, जिनके पास होती हैं ये पांच चीजें

  • July 17, 2021

    डेस्क। आज के समय में व्यक्ति सिर्फ धन को ही सुख समझता है. हालांकि आचार्य चाणक्य भी धन को बहुत महत्वपूर्ण माना करते थे. उनका मानना था कि एक धन ही वो मित्र है तो कठिन समय में भी इंसान का साथ निभाता है. लेकिन आचार्य का मानना था कि धन के अलावा 4 और ऐसी चीजें हैं जो अगर किसी व्यक्ति को मिल जाएं तो उसे खुद को किस्मत वाला मानना चाहिए.

    आचार्य चाणक्य प्रकांड विद्वान थे और तमाम विषयों के ज्ञाता थे. उन्होंने जीवन में जो भी कहा है वो बहुत परखकर और अनुभव करने के बाद ही कहा है. उनकी बातों को आज भी फिजूल नहीं माना जा सकता. आचार्य की कही बातों का अनुसरण करके व्यक्ति कुछ भी प्राप्त कर सकता है और अपने जीवन को बहुत आसान बना सकता है. जानिए उन 5 चीजों के बारे में जो किस्मत वालों को मिलती हैं.

    1. आचार्य का मानना था कि अगर आपको दोनों समय का भोजन मिल रहा है, तो आपको खुद को भाग्यशाली मानना चाहिए. अगर आप अपने आसपास नजर डालेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि दुनिया में कितने लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें कई बार भोजन मिल ही नहीं पाता और वो भूखे सोकर ही अपना जीवन काट लेते हैं.


    2. अगर आपका पाचन तंत्र अच्छा है, तो भी आप खुद को काफी लकी मानिए क्योंकि ऐसे तमाम लोग हैं जिनके पास भोजन की कमी नहीं होती, लेकिन चाहकर भी किसी कारण वो उसे खा नहीं सकते. अगर खा लें तो वे उसे पचा नहीं पाते.

    3. अगर आपके पास सुशील और प्रेम करने वाली पत्नी है तो भी आप संसार के भाग्यशाली लोगों में से एक हैं. ऐसी स्त्री पूरे कुल को तार सकती है. वहीं अगर पत्नी झगड़ालू है तो दिन रात घर में क्लेश का माहौल बना रहता है. ऐसा कुल बर्बाद हो

    4. यदि आपके पास पर्याप्त धन नहीं तो आप भौतिक सुखों का आनंद नहीं ले सकते इसलिए मनुष्य के पास धन होना अति आवश्यक है. गरीबी एक अभिशाप के समान होती है. ऐसे में अगर आप धन से समृद्ध हैं तो आप जीवन में अनेक खुशियां पा सकते हैं. ऐसे लोगों को भी खुद को धनवान मानना चाहिए.

    5. दान करने का जोश भी हर किसी के पास नहीं होता. अगर आपके अंदर ये उत्साह है तो आप भाग्यशाली हैं. दान करने वाला दूसरों का जीवन तो संवारता ही है, साथ ही पुण्य अर्जित करके अपना परिवार और जीवन भी संवार लेता है. इसीलिए शास्त्रों में दान का विशेष महत्व माना गया है.

    Share:

    Health Tips : सिरदर्द की समस्या से रहते हैं परेशान लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

    Sat Jul 17 , 2021
    डेस्क। सिरदर्द एक एसी चीज है जिसे हम सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी अनुभव किया है. एक थका दिन वाले के बाद, सिरदर्द किसी भी समय हो सकता है. लेकिन कुछ लोग इससे लगातार जूझते हैं. लगातार सिरदर्द आपके काम को बाधित करता है और आपका मूड भी बदलने का काम करता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved