• img-fluid

    इन्दौर के कई झोनलों और सेंटरों पर वैक्सीन खत्म

  • June 27, 2021

    उमड़ती रही भीड़… निराश होकर लौटना पड़ा
    बिलावली, हरसिद्धि, द्रविडऩगर, नगर निगम झोन और कई सेंटरों पर तय किए गए कोटे की वैक्सीन लग चुकी थी, मगर लोगों का आना था जारी
    इंदौर।
    कल भी वैक्सीनेशन महाभियान (Vaccination campaign) के लिए शहर के सभी 19 झोनलों के साथ-साथ विभिन्न सेंटरों पर लोगों की खासी भीड़़ उमड़ती रही। शाम तक हालत यह हुई कि कई जगह वैक्सीन (Vaccine)  का कोटा ही खत्म हो गया तो निगम अफसरों ने दूसरे सेंटरों से वैक्सीन के डोज बुलवाकर काम शुरू कराया। शाम तक कई झोनलों और सेंटरों से लोगों को बगैर वैक्सीन के ही लौटना पड़ा। कुछ सेंटरों को दो सौ तो कुछ को ढाई सौ और तीन सौ का कोटा निर्धारित किया गया था।
    नगर निगम (municipal Corporation) अधिकारियों की टीम सुबह से ही झोनलों से लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर सक्रिय थी। सुबह से लेकर दोपहर तक वैक्सीन लगाने का काम आसानी से चलता रहा, लेकिन दोपहर बाद लोगों का आना बढ़ता गया, जिसके चलते कई सेंटरों पर तीन से चार बजे तक ही वैक्सीन (Vaccine)  के सारे डोज खत्म हो गए थे। इसके बाद निगम के कई अधिकारियों ने कुछ खाली पड़े सेंटरों से वैक्सीन का कोटा बुलवाया और अपने यहां काम शुरू कराया। हालांकि अधिकांश सेंटरों पर भीड़ थी और वैक्सीन (Vaccine)  नहीं मिल रही थी, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय से वैक्सीन (Vaccine)  बुलवाई गई। नगर निगम ने झोनलों पर वैक्सीन के लिए आए लोगों के लिए तमाम तैयारियां की थीं, ताकि वहां किसी प्रकार की दिक्कत न आए। झोन के सारे स्टाफ की तैनाती की गई थी। आला अफसरों की टीम भी प्रत्येक सेटर पर जाकर व्यवस्थाओं को देख रही थी। इस मामले मेें अधिकारियों का कहना है कि दोपहर बाद सेंटरों पर वैक्सीन के डोज खत्म होने के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अफसरों से चर्चा की गई, लेकिन तात्कालिक रूप से कुछ जगह थोड़ी बहुत वैक्सीन की खेप भेजी गई, लेकिन सेंटरों पर फिर वैक्सीन के ज्यादा डोज नहीं भेजे जा सके। सेंटरों पर वैक्सीन (Vaccine) लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के तीन से चार कर्मचारियों की तैनाती की गई थी, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो और वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से पूरा हो सके। झोनलों पर करीब 25 से 30 अधिकारियों और कर्मचारियों का दल भी तैनात रहा।


    इन स्थानों पर खत्म हो गए वैक्सीन के डोज
    अधिकारियों के मुताबिक बिलावली झोन (Bilawali Zone), गारमेंट पब्लिक स्कूल खंडवा रोड, अल्पाइन स्कूल, सिद्धि विनायक सेंटर, नगर निगम (municipal Corporation)  झोन शांतिपथ, नगर निगम मुख्यालय, हरसिद्धि, द्रविडऩगर, किला मैदान, हवा बंगला से लेकर कई झोनलों और सेंटरों पर चार से पांच बजे तक वैक्सीन (Vaccine)  के आवंटित दो सौ, ढाई सौ, तीन सौ डोज लगाने का काम पूरा किया जा चुका था और उसके बावजूद लोगों के आने का सिलसिला जारी था। अधिकारियों ने इसके बाद अन्य सेंटरों से वैक्सीन (Vaccine)  बुलवाई, तब जाकर वहां पहुंचे लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सका। बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर कई सेंटरों पर वैक्सीन के सौ-सौ डोज और पहुंचाए गए।

    Share:

    सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, कोरोना से हुई मौत पर नहीं दे सकते आर्थिक मदद, बताई यह वजह

    Sun Jun 27 , 2021
    नई दिल्ली: सरकार ने कहा है कि कोरोना (corona) से हुई मौतों पर स्टेट डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट फंड (SDRMF) या नेशनल डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट फंड (NDRMF) से आर्थिक मदद नहीं दी जा सकती है। हालांकि, उसने कहा कि इंश्योरेंस की मदद से आर्थिक मदद (Ex-Gratia) दी जा सकती है। सरकार ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved