• img-fluid

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से नवाजा

  • December 22, 2020

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से नवाजा। पीएम मोदी को यह पदक भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने और भारत को वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने के लिए दिया गया। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी ओब्रायन ने इसकी जानकारी दी। राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पदक स्वीकार किया। 

    ओब्रायन ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने नेतृत्व के जरिए अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए लीजन ऑफ मेरिट पेश किया। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने पीएम मोदी की ओर से पदक स्वीकार किया।’ वहीं, विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी को मिले अवार्ड को लेकर कहा, यह अवार्ड पीएम के दृढ़ नेतृत्व, वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के उदय के लिए दृष्टि और उनके द्वारा भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की प्रगति और वैश्विक शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए किए गए योगदान को मान्यता देता है। 

    20 जुलाई, 1942 को कांग्रेस द्वारा ‘लीजन ऑफ मेरिट’ मेडल की शुरुआत की गई थी। यह अमेरिकी सेना, विदेशी सैन्य सदस्यों और राजनीतिक हस्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने उत्कृष्ट सेवाओं और उपलब्धियों के प्रदर्शन में असाधारण और सराहनीय आचरण प्रदर्शित किया है। यह सर्वोच्च सैन्य पदक में से एक है जिसे विदेशी अधिकारियों को प्रदान किया जाता है। ‘लीजन ऑफ मेरिट’ मेडल एक फाइव-रे वाला सफेद क्रॉस है, जिसे लाल रंग से धारित किया गया है। इसमें 13 सफेद सितारों वाले नीले केंद्र के साथ एक हरे रंग की पुष्पांजलि है। 

    अमेरिका भारतीय प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च पुरस्कार देने वाला नवीनतम देश है। इससे पहले साल 2016 में सऊदी अरब द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद’, ‘स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी आमिर अमानुल्लाह खान (2016)’, ‘ग्रांड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ पेलेस्टिन अवॉर्ड (2018)’। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा 2019 में ‘ऑर्डर ऑफ जायेद’ अवार्ड। रूस द्वारा 2019 में ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ अवार्ड। मालदीव द्वारा 2019 में ‘ऑर्डर ऑफ द डिस्टिनग्युश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

     

    Share:

    शरद पवार ने ममता बनर्जी से की बात, पश्चिम बंगाल में मोदी सरकार के विरोध में टीएमसी को मिला विपक्ष का साथ

    Tue Dec 22 , 2020
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच जंग बढ़ती जा रही है। इस बीच कई अन्य विपक्षी नेताओं के साथ (Opposition’s support) ही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) का साथ दिया है। तृणमूल कांग्रेस सूत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved