वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के बेटे हंटर बाइडन (hunter biden) को अवैध तरीके से बंदूक रखने और झूठे बयान देने के जुर्म में 4 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। कोर्ट पहले ही हंटर बाइडन (hunter biden) को इस मामले में दोषी ठहरा चुकी है। हंटर का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह होटल में कॉल गर्ल के साथ रहने और न्यूड होकर मारपीट करने के मामले में फंस चुके हैं। जून में, राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे को 2018 में बंदूक खरीद से संबंधित तीन अपराधों के लिए डेलावेयर फेडरल कोर्ट में दोषी पाया गया था। अभियोजकों ने तर्क दिया कि हंटर बाइडन ने उस समय अवैध रूप से ड्रग्स का उपयोग करने या उसके आदी होने से इनकार करके फेडरल फॉर्म पर गलत जानकारी दी थी।
हंटर बाइडन शुरू में 13 नवंबर को सजा सुनाई जानी थी, लेकिन उनके के वकीलों ने कहा कि उन्हें पर्याप्त रूप से तैयार होने के लिए और समय चाहिए। इसके बाद न्यायाधीश ने सुनवाई 4 दिसंबर तक टालने पर सहमति व्यक्त की। अमेरिका में अवैध रूप से बंदूक रखने के आरोपों में 25 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। हालांकि, हंटर को सलाखों के पीछे बहुत कम समय का सामना करना पड़ सकता है या वह पूरी तरह से कारावास से बच सकते हैं।
टैक्स चोरी के आरोपों पर अपनी दोषी याचिका के बाद, हंटर बाइडन ने कहा कि वह अपने परिवार को एक और दर्दनाक अनुभव से बचाना चाहते हैं। हंटर के बंदूक केस में सुनवाई के दौरान उनके बारे में अश्लील और शर्मनाक जानकारियां सार्वजनिक की गई थीं। उस समय हंटर बाइडन कोकीन की लत से जूझ रहे थे। हंटर बाइडन ने कहा कि वह 2019 से शांत हैं। हंटर बाइडन ने पहले कहा था, “मैं अपने परिवार को और अधिक दर्द, निजता के और अधिक उल्लंघन और अनावश्यक शर्मिंदगी का सामना नहीं करने दूंगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved