वाशिंगटन । अमेरिकी सेना (US Army) ने पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (Islamic State in Somalia) के ठिकानों पर हवाई हमले किए। सेना ने आतंकी संगठन आईएस (IS) के लड़ाकों को निशाना बनाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के दूसरे कार्यकाल के दौरान अफ्रीकी देश में की गई यह पहली सैन्य कार्रवाई है।
रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनिवार को कहा कि ट्रंप के निर्देश पर अमेरिका की अफ्रीका कमान द्वारा सोमालियाई सरकार के साथ समन्वय कर ये हमले किए गए। अमेरिकी रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ के शुरुआती आकलन में संकेत मिला कि आईएस के कई लड़ाके मारे गए हैं। पेंटागन ने कहा कि हमलों में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है।
ट्रंप ने आईएस योजनाकार की नहीं बताई पहचान
हालांकि, ट्रंप ने आईएस योजनाकार की पहचान नहीं बताई और न ही यह बताया कि वह हमले में मारा गया या नहीं। व्हाइट हाउस ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने किया आगाह
अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने आगाह किया है कि आतंकी आकाओं के निर्देश पर आईएस के लड़ाकों की सक्रियता उत्तरी सोमालिया में बढ़ सकती है। आईएस के लड़ाके फंड जुटाने के लिए लोगों का अपहरण कर सकते हैं। इसके अलावा, ड्रोन से छुपने के लिए बेहतर सैन्य रणनीति और खुद के छोटे ड्रोन बनाना शामिल हैं।
पिछले साल भी अमेरिका के हवाई हमले में मारे गए थे तीन आतंकवादी
यूएस अफ्रीका कमांड के अनुसार, पिछले साल मई में सोमालिया में एक अमेरिकी सैन्य हवाई हमले में भी आईएस आतंकियों को निशाना बनाया गया था, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे। इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के अनुसार, सोमालिया में आईएस आतंकवादियों की संख्या सैकड़ों में होने का अनुमान है, जो ज्यादातर पुंटलैंड के बारी क्षेत्र में कैल मिस्काट पहाड़ों में फैले हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved