img-fluid

पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में अमेरिकी सेना की IS ठिकानों पर एयरस्ट्राइक

February 02, 2025

वाशिंगटन । अमेरिकी सेना (US Army) ने पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (Islamic State in Somalia) के ठिकानों पर हवाई हमले किए। सेना ने आतंकी संगठन आईएस (IS) के लड़ाकों को निशाना बनाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के दूसरे कार्यकाल के दौरान अफ्रीकी देश में की गई यह पहली सैन्य कार्रवाई है।

रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनिवार को कहा कि ट्रंप के निर्देश पर अमेरिका की अफ्रीका कमान द्वारा सोमालियाई सरकार के साथ समन्वय कर ये हमले किए गए। अमेरिकी रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ के शुरुआती आकलन में संकेत मिला कि आईएस के कई लड़ाके मारे गए हैं। पेंटागन ने कहा कि हमलों में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है।



ट्रंप ने दिया संदेश- अमेरिकियों पर हमला करने वालों को खोजकर मारेंगे
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि इस ऑपरेशन में एक वरिष्ठ आईएस प्लानर और भर्ती करने वाले को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा, ‘हमलों में उन ठिकानों को नष्ट कर दिया गया, जिनमें वे (आतंकवादी) रहते थे, और नागरिकों को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाए बिना कई आतंकवादियों को मार गिराया गया। हमारी सेना इस आईएसआईएस योजना बनाने वाले को लंबे समय से निशाना बना रही थी, लेकिन बाइडन और उनके साथी काम को पूरा करने के लिए पर्याप्त तेजी से कार्रवाई नहीं कर पाए, जो मैंने की।’ ट्रंप ने संदेश दिया कि आईएसआईएस और अन्य जो भी अमेरिकियों पर हमला करेंगे, उन्हें हम खोजकर मारेंगे।

ट्रंप ने आईएस योजनाकार की नहीं बताई पहचान
हालांकि, ट्रंप ने आईएस योजनाकार की पहचान नहीं बताई और न ही यह बताया कि वह हमले में मारा गया या नहीं। व्हाइट हाउस ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।

अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने किया आगाह
अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने आगाह किया है कि आतंकी आकाओं के निर्देश पर आईएस के लड़ाकों की सक्रियता उत्तरी सोमालिया में बढ़ सकती है। आईएस के लड़ाके फंड जुटाने के लिए लोगों का अपहरण कर सकते हैं। इसके अलावा, ड्रोन से छुपने के लिए बेहतर सैन्य रणनीति और खुद के छोटे ड्रोन बनाना शामिल हैं।

पिछले साल भी अमेरिका के हवाई हमले में मारे गए थे तीन आतंकवादी
यूएस अफ्रीका कमांड के अनुसार, पिछले साल मई में सोमालिया में एक अमेरिकी सैन्य हवाई हमले में भी आईएस आतंकियों को निशाना बनाया गया था, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे। इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप के अनुसार, सोमालिया में आईएस आतंकवादियों की संख्या सैकड़ों में होने का अनुमान है, जो ज्यादातर पुंटलैंड के बारी क्षेत्र में कैल मिस्काट पहाड़ों में फैले हुए हैं।

Share:

धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कुलकर्णी ने कहा-जितनी उनकी आयु है उतनी मैंने तपस्या की है

Sun Feb 2 , 2025
छतरपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस से महामंडलेश्वर बनी ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni became Mahamandaleshwar) हाल में टीवी शो में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम ( Bageshwar Dham) के धीरेंद्र शास्त्री (Baba Ramdev and Dhirendra Shastri ) पर अपनी तीखी टिप्पणी की। एक्ट्रेस ने कहा रामदेव बाबा को महाकाल और महाकाली का डर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved