भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की दो सीटों पर उपचुनाव (Madhya Pradesh By-election) को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी (Budhni of Sehore district) और श्योपुर जिले के विजयपुर सीट (Vijaypur Seat) पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. उपचुनाव के बीच मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की अपडेट वोटर लिस्ट जारी की है. जारी किए आंकड़े के अनुसार, प्रदेश में 6.50 लाख मतदाताओं के नाम सूची में से हटाएं गए हैं. वहीं 7.47 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं.
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद छह लाख 50 हजार 740 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इसमें दूसरे राज्यों या शहरों में शिफ्ट होने वाले और जिनकी मृत्यु हो चुकी है ऐसे मतदाता शामिल है. वहीं, 7.47 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, मतदाताओं ने नए पते अपडेट करवाए है.
नए मतदाताओं को जोड़ने और जरुरत अनुसार नाम हटाने की प्रकिया तेज हुई है. अब दावे-आपत्तियां आमंत्रित की गई है, 228 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 5,60,63,645 है. उपचुनाव के कारण बुधनी और विजयपुर में पुनरीक्षण नहीं होगा. दावे-आपत्ति लेने का काम शुरु हो गया है. यह पूरा प्रोसेस 28 नवंबर तक चलेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved