संभल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) की शाही जामा मस्जिद (Shahi Jama Masjid) के सर्वे (Survey) के दौरान रविवार को भीड़ ने पुलिस (Police) की टीम पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ा. मौके पर डीएम, एसपी सहित 5 थाने की पुलिस तैनात है. इनाके में तनाव की स्थिति कायम है. वहीं, पुलिस ने मौके से कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.
संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि यह हरिहर मंदिर है. इसको लेकर आज सुबह साढ़े सात बजे से सर्वे हो रहा था. कोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर सर्वे के लिए पहुंचे थे. इसी बीच, शाही जामा मस्जिद के बाहर भीड़ जमा होने लगी और सर्वे को लेकर हंगामा शुरू हो गया. हालांकि, अधिकारियों ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस की टीम को निशाना बनाते हुए पथराव शुरू कर दिया.
वहीं, पथराव की घटना के बाद पुलिस इलाके में लोगों से शांति की अपील करती दिखाई दी. पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि शांति बनाए रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. एक अधिकारी ने कहा कि कोई भी उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पथराव की घटना में जो भी उपद्रवी शामिल हैं, वीडियो फुटेज के आधार पर उन्हें चिह्नित किया जा रहा है.
पथराव की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ उपद्रवी पुलिस को निशाना बनाकर पथराव करते दिख रहे हैं. जिस इलाके में पथराव हुई है, वहां की सड़क पर कई लोगों के चप्पल मिले. इस घटना के बाद बाजार बंद दिखाई दिए. इलाके की दुकानें बंद दिखीं.
संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष की ओर से अदालत में हरिहर मंदिर का दावा किए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिये थे. 19 नवंबर को रात में मस्जिद का सर्वे हुआ. आज फिर 24 नवंबर को सर्वे टीम शाही जामा मस्जिद सर्वे के लिए पहुंची थी. हालांकि, मस्जिद कमेटी ने सर्वे के लिए अपनी सहमति दी है, और दोनों पक्षों की मौजूदगी में ही मस्जिद का सर्वे हो रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved