नई दिल्ली । मोबाइल (Mobile) से चिपके रहना इंसानी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। आज कल मोबाइल को इंसान के शरीर का ही एक भाग माना जाता है। ऐसे में दक्षिण-पश्चिमी चीन (China) की एक महिला (Woman) ने हाल ही में मोबाइल न चलाकर 1 करीब 10 हजार युआन का इनाम जीत लिया। लेकिन इस दौरान उसे प्रतियोगिता की पूरी शर्तों का सामना करना पड़ा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक 29 नवंबर को चीन के चोंगकिंग शहर के एक शॉपिंग सेंटर में मोबाइल न चलाने से जुड़ी एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में करीब 100 आवेदकों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले सभी लोगों को एक वहां डले बिस्तरों पर आठ घंटे बिताने थे लेकिन इस दौरान उन्हें मोबाइल फोन, आइपैड या लैपटॉप का उपयोग नहीं करना था। इस पूरी प्रतियगिता की मुख्य चुनौती 8 घंटे तक बिना किसी चिंता के और तनाव मुक्त रहते हुए डिजटल चीजों से दूर रहने की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरी प्रतियोगिता में शॉपिंग मालिकों ने नियमों का कढ़ाई से पालन किया। उन सभी से उनके फोन ले लिए गए। वहां से हटाने के बाद वहां पर आपात स्थिति के लिए पुराने फोन रख दिए गए। इस पूरी प्रतियोगिता के दौरान बाथरूम के उपयोग के लिए भी ब्रेक सीमित था।
प्रतियोगिता के दौरान जितने भी लोगों ने हिस्सा लिया उनके अंदर के तनाव और उनकी मानसिक स्तिथि का पता लगाने के लिए आयोजकों ने कलाई की पट्टी का उपयोग किया था। प्रतिभागियों को पहले ही मना कर दिया गया था कि उन्हें नींद नहीं लेनी है और न ही चिंता के लक्षण दिखाने है और मना करने के बाद भी अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें प्रतियोगिता से बाहर किया जा सकता है।
प्रतियोगिता के दौरान ज्यादातर लोगों ने अपना समय पढ़ाई करने या फिर आराम करने में बिताया। यह पूरी प्रतियोगिताय शारीरिक से ज्यादा मानसिक सहन शक्ति के बारे में थी। प्रतियोगिता के अंत में डोंग नाम वाली लड़की जीत गई। लड़की ने पूरी प्रतियोगिता में 88.99 अंक प्राप्त किए। उसने बिस्तर पर सबसे लंबा समय बिताया और गहरी नींद में जाने से परहेज किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved