नई दिल्ली। जापान (Japan) में रविवार को दो बार तेज भूकंप के झटके महसूस (Tremors of earthquake) किए गए। भूकंप की तीव्रता दोनों बार पांच से ज्यादा रही, जिसकी वजह से दोनों बार जोरदार झटके लगे। भूकंप के तेज झटकों की वजह से अफरातफरी मच गई और लोग घरों से निकलकर भागने लगे। हालांकि अबतक की जानकारी के मुताबिक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है और ना ही सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है लेकिन लग दहशत में हैं। लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
EarthquakeList.org की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की रात 12 बजकर 24 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया जो जापान से 19 किलोमीटर (12 मील) दूर पूर्व में आया था, जिसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी। वहीं भूकंप का दूसरा झटका रविवार की सुबह 5 बजकर 12 मिनट महसूस किया, जो जापान के समुद्र तट से 52 किलोमीटर (32 मील) दूर कागोशिमा में नाज़े से 73 किलोमीटर (45 मील) उत्तर-पूर्व में पूर्वी चीन सागर में पानी के नीचे आया था और इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई।
कहा जा रहा है कि भूकंप का केंद्र 39 किलोमीटर की उथली गहराई में था। उथले भूकंप आमतौर पर धरती में गहरे भूकंपों की तुलना में ज़्यादा असरदार होते हैं, इसलिए इस भूकंप के झटके ज्यादा महसूस किए गए और लोग दहशत में आ गए। दोबारा आए भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत छा गई और लोग काफी देर तक घरों से बाहर रहे। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है क्योंकि इसके बाद आफ्टर शॉक भी आ सकते हैं। बता दें कि जापान के नाजे इलाके में पिछले एक दशक में आए भूकंप के केंद्र से 300 किमी (186 मील) के भीतर 5.2 या उससे अधिक तीव्रता वाले 49 भूकंप दर्ज किए गए हैं। इस तरह से देखें तो यहां औसतन हर दो महीने में एक बार भूकंप जरूर आता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved