नई दिल्ली। कांग्रेस के साथ तकरार के बीच ट्विटर ने राहुल गांधी के अकाउंट को बहाल कर दिया है। एक सप्ताह तक अस्थायी तौर पर अकाउंट सस्पेंड करने के बाद ट्विटर ने शनिवार को यह कदम उठाया। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में दलित बच्ची के बलात्कार और हत्या मामले में उसके परिजन की तस्वीर साझा करने को ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन बताया था। इसके बाद ट्विटर ने राहुल समेत पार्टी और कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए थे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल पिछले शनिवार को लॉक किया गया था। अनलॉक किए जाने के ठीक एक दिन पहले यानी शुक्रवार को वीडियो स्टेटमेंट जारी कर राहुल ने ट्विटर पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि एक कंपनी के रूप में देश की राजनीति तय करने का काम ट्विटर कर रहा है, जो लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। उन्होंने कहा था कि ये केवल मेरी आवाज बंद करने की बात नहीं, करोड़ों लोगों को चुप कराने का मामला है।
अन्य नेताओं के अकाउंट भी अनलॉक
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के कुछ नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी बहाल कर दिए गए हैं, जिन्होंने वही तस्वीरें साझा की थीं। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अनलॉक कर दिया गया है।उनके अलावा कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के अकाउंट भी बहाल कर दिए गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को ट्विटर ने अपने इंडिया हेड मनीष माहेश्वरी का अमेरिका ट्रांसफर कर दिया। राहुल गांधी और कांग्रेस ने ट्विटर पर सरकार के दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया था।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर राजनीति करने का आरोप लगाया
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मामले में शनिवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब ट्विटर भी राजनीति में आ गया है। छिंदवाड़ा में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह से ट्विटर अकाउंट को बंद करना अवैध और अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि समय आएगा जब इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को अपने कृत्य के लिए स्पष्टीकरण देना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved