उज्जैन। कल देर रात रेलवे स्टेशन के सामने गंभीर हादसा होने से बच गया। लोडिंग ट्रक तेज गति से आया और असंतुलित होकर रोड डिवाईडर में जा घुसा जिससे वहाँ लगा पोल और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। यह तो गनीमत रही कि जिस दौरान यह घटना हुई, उस दौरान यहां पर ट्रेफिक नहीं के बराबर था, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।
घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला और सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सुबह तक ट्रक उसी स्थान पर खड़ा हुआ था। उल्लेखनीय है कि रात 11 बजे के बाद शहर में भारी वाहनों का प्रवेश शुरू हो जाता है और लोडिंग वाहन तेज गति से दौड़ते हुए आते हैं और इनकी गति पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं रहता। उल्लेखनीय है कि रात में भी बड़ी संख्या में स्टेशन पर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती है, ऐसे में भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोका जाए और बायपास मार्ग से उन्हें गुजारने की व्यवस्था कराई जाए, नहीं तो किसी भी दिन गंभीर घटना हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved