भोपाल। प्रदेश में मानसून ट्रफ लाइन हिमालय से वापस लौट आई। तीन चक्रवातीय घेरे बने हुए हैं, जिससे हवा में नमी का आना शुरू हो गया है। शहर में आज सुबह से बादलों का आना शुरू हो गया है और हल्की बारिश भी हो सकती है। 26 जुलाई से हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू होगा। इस बार बारिश का दौर 7 अगस्त तक रहेगा। हल्की, मध्यम, भारी बारिश जारी रहेगी।
जुलाई में मानसून के बादल कुछ खास बारिश नहीं कर पाए हैं। खंड वर्षा के रूप में बरसे हैं, जिससे बारिश जैसा मौसम नहीं लग रहा है। राजधानी में शुक्रवार को आसमान साफ होने से उमस भरी गर्मी ने बेहाल किया। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिसे अधिक रहा। शाम को बादल भी छाए, लेकिन बादलों में नमी नहीं थी। रात में भी उमस रही। गर्मी की वजह से लोग बारिश बादलों की तरफ ताकते रहे। बंगाल का खाड़ी में मानसून सुस्त होने की वजह से जुलाई में बादल ज्यादा नहीं बरस पाए हैं। औसत से काफी कम बारिश हुई है। इससे अंचल में बारिश का अहसास नहीं हो पा रहा है। सावन में जैसी हरियाली रहती है, वैसी नजर नहीं आ रही है। मानसून ट्रफ लाइन भी स्थिर नहीं हो पा रही है।
जुलाई में अब ज्यादा बारिश के आसार नहीं
31 जुलाई तक भोपाल में भारी बारिश के आसार नहीं है। 26 जुलाई को जो संभावना बन रही है। उस दिन 30 से 40 मिमी तक ही बारिश हो सकती है। 28 तक संभावना रहेगी। उसके बाद आसमान साफ हो जाएगा। जुलाई में ज्यादा बारिश के आसार नहीं है। अगस्त में बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनना शुरू होते हैं तो बारिश के आसार बनेंगे। अगर जुलाई जैसे हालात रहे तो सूखे की स्थित बन जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved