img-fluid

ड्यूटी के साथ-साथ सड़क किनारे एक बच्‍चे को भी पढ़ा रहा यह ट्रैफिक पुलिसकर्मी, फोटो वायरल

April 17, 2022

कोलकाता । पुलिस (police) की नौकरी बड़ी मुश्किल है। ट्रैफिक पुलिस (traffic police) को तो कई-कई घंटों तक धूप में खड़े रहना पड़ता है। गर्मी हो या बरसात हमेशा ही वो ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। यहां तक कि वो प्रदूषण की मार भी झेलकर अपने काम को करते चले जाते हैं। लेकिन बीते दिनों से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की कहानी लोगों का दिल जीते हुए है। उनकी फोटो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही है। इसमें वो अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सड़क किनारे एक बच्चे को पढ़ाते (teaching a child) हुए दिख रहे हैं।


यह है वो तस्वीर

साउथ ईस्ट ट्रैफिक गार्ड के सार्जेंट प्रकाश घोष की ये तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो रही है। एक स्थानीय पत्रकार ने ये तस्वीर खिंची है। कोलकाता पुलिस ने सार्जेंट घोष की ने इस कहानी को शेयर किया। खबर के मुताबिक जब भी सार्जेंट प्रकाश बालीगंज आईटीआई के पास ड्यूटी करते हैं तो यह 8 साल का बच्चा उन्हें सड़क पर खेलता नजर आता। बच्चे की मां सड़क किनारे एक खाने-पीने की दुकान पर काम करती है और उसने बहुत मेहनत से अपने बेटे का एडमिशन सरकारी स्कूल में करवाया।

फुटपाथ पर ही रहते हैं
मां-बेटे फुटपाथ पर ही रहते हैं लेकिन मां चाहती हैं कि उनका बेटा गरीबी की बेड़ियों को तोड़कर शिक्षा के जरिए दुनिया में नाम कमाए। जब तीसरी क्लास में पढ़ने वाले इस बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा था और मां के लिए ये एक चिंता का विषय बन गया था। तो मां ने सार्जेंट घोष को अपनी परेशानी बताई। सार्जेंट घोष ने उनकी मदद की। जिस दिन से सार्जेंट घोष को इस एरिया में ड्यूटी मिली है वो इस बच्चे को पढ़ा रहे हैं। अब यूनिफॉर्म की वजह से वो बैठ नहीं पाते और खड़े होकर ही बच्चे को पढ़ाते हैं।

कोलकाता पुलिस ने भी शेयर किया फोटो

Share:

आज इंडियाज गॉट टैलेंट के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में मिलेगा विजेता

Sun Apr 17 , 2022
मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियाज गॉट टैलेंट का ग्रैंड फिनाले (India’s Got Talent Grand Finale) यहां है! इस रविवार को अंतिम बार प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 7 फाइनलिस्ट (finalists) के साथ, देश को आखिरकार इस सीज़न का विजेता मिल जाएगा! शीर्ष 7 फाइनलिस्ट – इशिता विश्वकर्मा, ऋषभ चतुर्वेदी, दिव्यांश और मनुराज, बम फायर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved