• img-fluid

    इंदौर में आज से यातायात पुलिस की तेज नजर

  • March 03, 2023

     

    • होली के चलते शराब दुकानों, पब के बाहर, चौराहों पर बॉडी वार्म कैमरे से होगी सख्त चैकिंग

    इंदौर। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात महेश चंद जैन ने यातायात प्रबंधन पुलिस के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले गैर जिम्मेदार वाहन चालकों पर ब्रीथ एनालाइजर मशीन के साथ चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्यवाही करें। होली के चलते आज से टीमें शहर के विभिन्न स्थानों पर अलर्ट होंगी।

    अधिकारी ने एक वीडियो जारी का कहा है कि होली, रंगपंचमी अपने परिवार के साथ, दोस्तों के साथ मौज-मस्ती, उत्साह व उमंग के साथ मनायें, परंतु होली के त्यौहार पर शराब पीकर वाहन ना चलाएं। पूर्व के वर्षों में यह देखने में आया है कि होली, रंगपंचमी त्यौहार के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि हो जाती है और असमय व अप्रिय सड़क दुर्घटना में मृत्यु भी हो जाती है।


    आज सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आज शाम से ही सभी अपने-अपने क्षेत्र के चौराहे पर, शराब दुकानों, आहतों, बियर बारो, पब के आने-जाने वाले रास्तों, मुख्य मार्गों पर चैकिंग पॉइंट लगाए और जो व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता पाया जाए जाता है, जिससे उसके स्वयं तथा दूसरों का जीवन संकट में डालता है।

    ऐसे गैर जिम्मेदार वाहन चालकों के वाहन जप्त कर, उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करें। शराब पीकर वाहन चलाना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दंडनीय है। इसमें वहां जब्ती के साथ न्यायालय से 10 हजार तक के जुर्माने का भी प्रावधान है।

    Share:

    BJP MLA का करोड़पति बेटा, बाप का नाम बता लगा दी पैसों की ढेरी

    Fri Mar 3 , 2023
    डेस्क: कर्नाटक में बीजेपी विधायक मादल विरुपाक्षप्पा के बेटे के ठिकानों से करीब 8 करोड़ रुपए कैश पकड़े जाने के बाद राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. लोकायुक्त टीम ने विधायक के बेटे प्रशांत मादल घर पर छापेमारी में कुल 8 करोड़ रुपए बरामद की है. प्रशांत के ऑफिस से दो बैग भरकर नोट मिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved