बीजिंग। चीन की एक टॉप यूनिवर्सिटीज में इन दिनों को बवाल मचा हुआ है। आरोप है कि यूनिवर्सिटी ज्यादा एडमिशन पाने के लिए महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई कर रही थी। जब इसका विरोध शुरू हुआ तो यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फैसला वपास लेने की बात कहा रहा है।
दरअसल, चीन की टॉप नानजिंग यूनिवर्सिटी ने छात्रों का अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कुछ विज्ञापन तैयार करवाए। जिसमें 6 छात्र-छात्राएं दिख रहे। इसमें से दो विज्ञापन पर विवाद खड़ा हो गया। विज्ञापन सोशल मीडिया एप वाईबू पर पोस्ट किया गया था।
एक विज्ञापन में खूबसूरत लड़की अपने हाथ में साइन बोर्ड लेकर खड़ी है, जिसमें लिखा है कि क्या आप मेरे साथ इस यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में सुबह से लेकर रात तक समय बिताना पसंद करेंगे? इसके अलावा एक अन्य विज्ञापन में दूसरी लड़की के हाथ में भी वैसा ही साइन बोर्ड है।
जिस पर लिखा है कि क्या आप मुझे अपने यूथ का हिस्सा नहीं बनाना चाहते हैं? वैसे तो अन्य विज्ञापन सामान्य दिखे, लेकिन इन दोनों पर जमकर बवाल हुआ। लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।