• img-fluid

    सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है ज्‍यादा गुस्‍सा, कंट्रोल करने में बेहद काम आएंगे ये योगासन

    May 07, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi ) । क्रोध एक सामान्य प्रतिक्रिया है। जिसका अनुभव आपने भी अपने जीवन में कभी न कभी जरूर किया होगा। लेकिन आप अगर अपने गुस्से को नियंत्रित नहीं कर पाते हैं तो ये आपके मानसिक ही नहीं शारीरिक स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकता है। बता दें, जरूरत से ज्यादा गुस्सा करने वाले लोगों में सिर दर्द, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों (diseases like blood pressure) का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में आपको भी अगर जरूरत से ज्यादा गुस्सा आता है तो योग आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं गुस्से को कंट्रोल(Control Anger) करने के लिए कौन से 3 योगासन बेस्ट हैं।

    सर्वांगासन-
    सर्वांगासन करने के लिए सबसे पहले योग मैट बिछाकर उस पर पीठ के बल सीधा लेटते हुए लंबी गहरी सांस लेते हुए अपने पैरों को आसमान की तरफ उठाते हुए अपने हाथों को कमर पर रखें और सांस लेते हुए पैरों को सिर के पास लाएं। ऐसा करते हुए अपने कंधे, रीढ़ और हिप्स को एक सीध में लाएं और कुछ देर इसी अवस्था में बने रहें। इस आसन को करते समय अपने मन को शांत रखें।



    भ्रामरी-
    भ्रामरी आसन (illusory seat) करने के लिए सुखासन या पद्मासन की मुद्रा में बैठते हुए लंबी सांस लेते हुए 3 उंगलियों से अपनी आंखों को बंद करें और अंगूठों को कानों पर रखें।
    अब अपने मुंह को बंद रखते हुए मन में ही ‘ऊं’ का उच्चारण करें। ऐसा 3 से 21 बार करें।

    अनुलोम-विलोम प्राणायाम-
    अनुलोम-विलोम प्राणायाम करने के लिए सबसे पहले पद्मासन में बैठकर अपने एक हाथ को घुटने पर रखते हुए अपने बाईं नाक को बंद करें और दाईं नाक से सांस लें। इसके बाद अपने अंगूठे से दाईं नाक को बंद करें और बाईं नाक से सांस छोड़ें।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

    Share:

    मणिपुर में फंसे यूपी के छात्रों की मदद करने का गृह विभाग को निर्देश दिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

    Sun May 7 , 2023
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of UP) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गृह विभाग को (To Home Department) हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे (Stranded in Violence-Hit Manipur) यूपी के छात्रों की मदद करने (To Help the Students of UP) का निर्देश दिया (Directed) । मुख्यमंत्री का राज्यों के गृह विभाग को यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved