• img-fluid

    कल मुंबई में शिवराज दिग्गज उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन चर्चा, रोड शो भी

  • November 09, 2022

    जनवरी में आयोजित होने वाली इंदौरी समिट का न्योता भी देंगे, रिलायंस, टाटा, महिन्द्रा सहित दिग्गज फार्मा कम्पनियों के प्रतिनिधियों से भी होगी निवेश पर चर्चा
    इंदौर।  अभी 5 नवम्बर को अग्निबाण ने ही यह खबर प्रकाशित की थी कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मुंबई जाकर दिग्गज उद्योगपतियों-निवेशकों से मुलाकात करेंगे। इंदौर में जनवरी माह में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का न्यौता देने कल मुख्यमंत्री मुंबई जा रहे हैं, जहां रिलायंस, महिन्द्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, एलएनटी से लेकर दिग्गज फार्मा कम्पनियों के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे और रोड भी होगा। यह भी उल्लेखनीय है कि समिट के पहले प्रवासी भारतीय सम्मेलन का एक बड़ा आयोजन भी हो रहा है, जिसमें तीन हजार से अधिक विदेशों में रह रहे भारतीय इंदौर आएंगे। उनके भी ठहरने, खाने से लेकर अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। संभव है कि मुख्यमंत्री की समिट के मद्देनजर अन्य बड़े शहरों के साथ विदेश यात्रा भी हो जाए। हालांकि पूर्व में आयोजित यात्रा ऐन वक्त पर निरस्त करना पड़ी थी। मुख्यमंत्री ने इस बार की समिट को परिणाम मूलक और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने वाली भी बताया है।


    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट परिणाममूलक हो, इस उद्देश्य से प्रदेश की आवश्यकताओं, निवेश के अवसरों और संभावनाओं की निवेशकों और उद्योगपतियों को विस्तार से जानकारी दी जाए। प्रदेश में कृषि उपकरणों के निर्माण और फार्मा तथा मेडिकल डिवाइस निर्माण से संबंधित उद्योगों की संभावनाओं से इस क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपतियों को विशेष रूप से अवगत कराया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास कार्यालय में मुम्बई में उद्योगपतियों के साथ 10 नवम्बर को मुलाकात एवं रोड-शो के संबंध में बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान जनवरी 2023 में इंदौर में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों और निवेशकों को आमंत्रित भी करेंगे। प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री 10 नवम्बर को मुम्बई में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के एम.डी. तथा सीईओ डॉ. अनीश शाह, हिन्दुस्तान यूनिलिवर के सीईओ श्री संजीव मेहता तथा रिलायंस इण्डस्ट्रीज के डायरेक्टर श्री अनंत अंबानी व श्री धनराज नाथवानी, सिएट टायर्स के एम.डी. श्री अनंत गोयनका, यू.एस. फार्मा के सीएमडी श्री तपन संघवी, केमेरिक्स लाईफ साइंसेज के डायरेक्टर श्री ए.के. मिश्रा, एनक्यूब ऐथिकल फार्मा के एम.डी. मेहुल शाह, ग्यूफिक बायोसाइंसेज के सीएमडी श्री जयश चौकसी और पीरामल ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन डॉ. स्वाति पीरामल से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इन्फोबीन्स लिमिटेड के उद्घाटन कार्यक्रम और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित सत्र में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री फार्मा और मेडिकल उपकरणों के निर्माण से संबंधित इकाइयों की स्थापना की संभावनाओं पर इस क्षेत्र में कार्यरत उद्योगपतियों से विशेष रूप से चर्चा करेंगे। इसके अंतर्गत गोदरेज, एलेम्बिक फार्मा, आदित्य बिरला ग्रुप, हीरानंदानी ग्रुप, सन फार्मास्युटिकल्स, टाटा संस, प्रोक्टर एंड गेम्बल इंडिया, लार्सेन एंड ट्यूबरो, परस्सिटेंट सिस्टम्स और पंचशील रियल्टी रिजर्व के प्रमुखों और पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।


    ट्रांसफर आदेश मिलते ही एमडी के रूप में एक्शन में आए मनीष सिंह
    एमपीएसआईडी के एमडी रूप में कार्यभार संभालते ही मनीष सिंह एक्शन में आ गए। कल सुबह मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल हुए, तो अब मुंबई भी आज शाम रवाना होंगे, ताकि कल होने वाले इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके। इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और उसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों से मुख्यमंत्री खुश नहीं थे, जिसके चलते मनीष सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।


    पहली बार इंदौर में आज कोयला कॉन्क्लेव का भी आयोजन
    पहली बार इंदौर में आज कोयला कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है। केंद्रीय कोयला मंत्री माननीय पहलाद जी जोशी एवं केंद्रीय राज्य कोयला मंत्री माननीय रावसाहेब पाटील दानवे अपने मंत्रालयों की पूरी टीम के साथ शामिल हो रहे हैं । साथ ही देश की महारत्न कोयला कंपनी कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल जी एवं उनकी सभी 10 सब्सिडरी कंपनियों के पदाधिकारी इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं।

    Share:

    देश की आंतरिक सुरक्षा पर गृहमंत्री अमित शाह आज IB अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

    Wed Nov 9 , 2022
    नई दिल्ली: देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह आज यानी बुधवार को देशभर के आईबी अधिकारियों के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं. यह बैठक आईबी मुख्यालय में होनी है, जिसमें अमित शाह भारत की आंतरिक सुरक्षा और काउंटर टेरेरिज्म से जुड़े मुद्दों पर देशभर के खुफिया एजेंसी अधिकारियों से संवाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved