• img-fluid

    आज लद्दाख के 150 लोगों के साथ जंतर मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे सोनम वांगचुक

  • October 05, 2024

    नई दिल्ली । पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक (Environmental activist Sonam Wangchuk) और उनके साथ दिल्ली (Delhi) आए लद्दाख के करीब 150 प्रदर्शनकारी (About 150 protesters from Ladakh) अपनी मांगों को लेकर आज से जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (Indefinite hunger strike) पर बैठेंगे।

    वांगचुक ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात को लेकर उनकी मांग पर सरकार से कोई जवाब नहीं मिला है। शुक्रवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया था कि शुक्रवार शाम पांच बजे तक बैठक के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।


    लेकिन, उन्हें अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उन्हें जंतर-मंतर पर अनशन के लिए जगह मुहैया कराई जाए। इस बारे में अभी तक पुष्टि नहीं की गई है।

    ऐसे में उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से अपील की है कि उन्हें विरोध प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया कराएं। वह लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के संविधान की छठी अनुसूची से जुड़े मुद्दे समेत विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।

    Share:

    MP: ग्वालियर में बांग्लादेशी क्रिकेटरों का विरोध, नमाज के लिए मस्जिद नहीं जा सकी टीम

    Sat Oct 5 , 2024
    ग्वालियर। भारतीय टीम (Indian team) के साथ होने वाले मुकाबले के लिए ग्वालियर (Gwalior) पहुंची बांग्लादेशी क्रिकेट टीम (Bangladeshi cricket team) और स्टाफ के सदस्य जुमे की नमाज (Friday prayers) के लिए मस्जिद नहीं पहुंच सके। हिंदू संगठनों (Hindu organizations) के विरोध को देखते हुए सुरक्षा कारणों के चलते उनका ये कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved