img-fluid

आज सबसे ज्यादा 24 नए इलाकों में फूटा कोरोना बम

August 09, 2020


इंदौर। प्रशासन द्वारा आज सुबह जारी की गई सूची में 24 नए इलाकों में कोरोना बम फूटा है। कुल 38 पॉजिटिव मरीजों की आमद हुई है, जिनमें सर्वाधिक मां विहार कॉलोनी में 7 मरीज मिले हैं। दूसरे नंबर पर सतगुरु सीमेंट लिमिटेड है, जहां 4 मरीज मिले हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उनके घर पहुंची है। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें ग्राम कटक्या, झूमरघाट राऊ, होटल ग्रैंड विलेज, अशोक विहार राऊ, हुकमाखेड़ी, मनीषबाग कॉलोनी, आदित्य एवेन्यू एयरपोर्ट रोड, विस्तारा कांकड़ लसूडिय़ा, मां विहार कॉलोनी, सहयोग नगर, जयश्री नगर, मार्तण्ड नगर, फिनिक्स हॉस्पिटल, गोल्डन पैलेस कॉलोनी, कड़ाबीन मोहल्ला, सरल महू, कारसदेव नगर, हतुनिया सांवेर, वार्ड नंबर 7 सांवेर, राज रीजेंसी,मस्जिद मोहल्ला सिमरोल नियर पंचायत सिमरोल, सतगुरु सीमेंट लिमिटेड एवं गायत्री नगर हैं। मरीजों को लेने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर रवाना हो गई है।
सदर बाजार, एरोड्रम व मल्हारगंज के 13 मरीजों को लेने पहुंची टीम
जिला प्रशासन द्वारा देर रात जारी की गई सूची में सदर बाजार एरोड्रम व मल्हारगंज में 13 मरीज मिले हैं जिन्हें लेने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है। एसडीएम राजेश राठौर ने बताया कि एरोड्रम में पांच, सदर बाजार में दो व मल्हारगंज में 65 की उम्र के अली मिले हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही परिजनों व आसपास के लोगों को क्वारेंटाइन कर सैंपल लिए जाएंगे।
गोकुलगंज मल्टी में मिले 5 मरीज
एमआईजी क्षेत्र के गोकुलगंज मल्टी में 5 मरीज मिले हैं, जिन्हें लेने प्रशासन की टीम पहुंची है। एसडीएम अंशुल खरे ने बताया कि पांचों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मल्टी में संक्रमित मरीजों के घरों के आसपास रहने वाले लोगों की सैंपलिंग की जाएगी। पूरी मल्टी को आज फिर सेनिटाइज कर बैरिकेड्स लगाकर आने-जाने वालों पर रोक लगा दी जाएगी।

Share:

40 विधायक कांग्रेस के संपर्क में, भाजपा बेचैन

Sun Aug 9 , 2020
राजस्थान में अब भाजपा विधायक बचाओ मुहिम… 20 को अहमदाबाद, 23 को पोरबंदर, 5 को गुप्त स्थान पर भेजा जयपुर। राजस्थान में 14 अगस्त को होने वाले विधानसभा सत्र के ठीक पहले भाजपा में बड़ी टूट की आशंका के चलते कई विधायकों को राज्य से बाहर भेज दिया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved