• img-fluid

    इंदौर की तीन ट्रेनों को अगले साल मिलेंगे एलएचबी रैक

  • October 10, 2023

    इंदौर।  इंदौर (Indore) से संचालित की जाने वाली तीन ट्रेनों को वर्ष 2024-25 में आधुनिक जर्मन तकनीक वाले एलएचबी ( LHB) (लिंक हाफमन बुश) रैक से चलाया जाएगा। इनमें सप्ताह में एक-एक दिन चलने वाली इंदौर-बीकानेर (Indore-Bikaner) और इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस के अलावा प्रतिदिन चलने वाली महू-इंदौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

     

    फिलहाल ये तीनों ट्रेनें पुराने कन्वेंशनल रैक से चलाई जा रही हैं, जिनकी हालत खस्ता हो चुकी है। इन रैकों को बदला जाना बहुत जरूरी हो गया है। आने वाले साल में ये ट्रेन नए कोच कंपोजिशन के साथ नए-नवेले रैक से चलने लगेंगी। फिलहाल बीकानेर और वेरावल महामना एक्सप्रेस 22 और भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 कोच से चल रही है। सूत्रों ने बताया कि एलएचबी में बदलने के बाद महामना 21 और इंटरसिटी ट्रेन 22 कोच से चलने लगेंगी।

    शांति, बरेली, कोटा इंटरसिटी भी बाकी
    पहले उम्मीद थी कि 2023 में प्रतिदिन चलने वाली इंदौर-गांधीनगर शांति एक्सप्रेस और इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस को एलएचबी रैक आवंटित हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंदौर-बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस और रात्रिकालीन इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस भी परंपरागत पुराने कोचों से चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों को जल्द एलएचबी रैक मिलने की उम्मीद है।

    Share:

    'दुनिया की सबसे दिलकश टैक्सी ड्राइवर'! देखकर आ जाता है लोगों का दिल, गाड़ी में बैठते ही खिंचवाते हैं फोटो

    Tue Oct 10 , 2023
    डेस्क: आज के वक्त में लोगों को कहीं भी जाना हो, वो तुरंत ऑनलाइन टैक्सी बुक करते हैं, और उससे अपने गणतव्य की ओर चल देते हैं. आमतौर पर टैक्सी चालक पुरुष ही होते हैं, पर भारत में कई औरतें भी अब टैक्सी चेलाने का काम कर रही हैं. विदेशों में भी औरतों के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved