• img-fluid

    जापान के कावासाकी शहर में खेलने जाएँगे उज्जैन के तीन खिलाड़ी

  • July 16, 2024

    • ग्रामीण इलाकों से 30 किलोमीटर दूर उज्जैन आकर रोज की मेहनत 40 खिलाडिय़ों में जगह बनाई
    • एशियन जंप रोप चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के तीन खिलाडिय़ों का चयन-तीनों उज्जैन के

    उज्जैन। जापान के कावासाकी शहर में होने वाली एशियन जम्प रोप चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश के तीन खिलाडिय़ों का चयन हुआ है और यह उज्जैन के लिए गौरव की बात है कि तीनों ही खिलाड़ी उज्जैन के रहने वाले हैं और विपरीत परिस्थियों में ग्रामीण इलाकों से करीब 30 किमी दूर से आकर उज्जैन में प्रेक्टिस कर देश के 40 खिलाडिय़ों में अपनी जगह बना पाए हैं।


    कड़ी मेहनत और लगन से उज्जैन के तीन खिलाडिय़ों ने अपना मुकाम हासिल किया है। जापान में 22 से 29 जुलाई तक चलने वाली जम्प रोप प्रतियोगिता में देश के 40 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, इनमें से से उज्जैन शहर से करीब 30 किमी दूर हासखेड़ी में रहने वाले 16 वर्षीय नीरज आंजना और चित्तौड़ा ग्रामीण इलाके में रहने वाले 15 वर्षीय जयसिंह भाटी 25 किमी सहित इंदौर में पढ़ाई करने वाले जुबिन ललावत का चयन हुआ है। तीनों खिलाड़ी उज्जैन के तरणताल में प्रेक्टिस करने उज्जैन आते हैं। जुबिन सीनियर केटेगरी में और जयसिंह और नीरज जूनियर केटेगरी में सिलेक्ट हुए हैं। जुबिन इससे पहले एशियन मेडलिस्ट रह चुके हैं। 2019 में साउथ कोरिया मैडल सहित चाइना ओपनशिप में सिल्वर मैडल लाकर उज्जैन सहित मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर चुके हैं। खिलाडिय़ों के कोच मुकुंद झाला ने बताया कि तीनों खिलाड़ी उज्जैन से 21 जुलाई शाम को रवाना होंगे। 31 को लौटकर उज्जैन आएँगे। इस प्रतियोगिता में दुनिया के 16 देश हिस्सा ले रहे हैं जिसमें करीब 1000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता बहुत कठिन होने वाली है। इसके बाद भी हमारे खिलाड़ी मैडल लाएँगे।

    Share:

    स्वदेशीकरण की तरफ भारत ने बढ़ाया एक और कदम, रक्षा मंत्रालय ने 546 वस्तुओं की लिस्ट की जारी

    Tue Jul 16 , 2024
    नई दिल्ली: डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता की तरफ भारत ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. रक्षा मंत्रालय ने रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (DPSU) के लिए 346 वस्तुओं की पांचवीं सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची (Positive Indigenisation List) को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. रक्षा मंत्रालय की इस लिस्ट को सृजन पोर्टल पर अपलोड किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved