img-fluid

Navratri -इस बार डोली में सवार होकर आ रही हैं देवी मां, जानिए शुभ मुहूर्त

September 27, 2021

मां दुर्गा की भक्ति का पर्व नवरात्र (Navratri) भारत के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। नवरात्र के नौ दिनों तक हर गली हर मोहल्ले में रौनक रहती है हर तरफ हर्षोल्लास का माहौल होता है। साल में वैसे तो मुख्य तौर पर दो नवरात्रि (Navratri) मनाई जाती है। नवरात्रि के 9 दिन देवी मां के 9 रूपों को समर्पित होते हैं। हर दिन एक रूप को समर्पित होता है। इस साल नवरात्रि पर देवी मां डोली में सवार होकर आ रही हैं।
यही वजह है कि शक्ति की साधना का पर्व नवरात्रि (Navratri) शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस बार शारदीय नवरात्र की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी और 15 अक्टूबर 2021 को इसका समापन होगा। 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्र में माता के अलग अलग नौ रूपों की पूजा का विधान होता है।



शुभ मुहूर्त
इस साल घट स्‍थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06:17 से 10:11 तक रहेगा, जबकि अभिजीत मुहूर्त 11:46 से 12:32 तक रहेगा. जो लोग इन नौ दिनों के दौरान उपवास रख रहे हैं, उनके लिए पारणा का मुहतू 15 अक्टूबर को शाम 06:22 मिनट के बाद होगा।



ऐसे करें घट स्थापना
घट स्‍थापना के लिए मिट्टी के पात्र में सात प्रकार के अनाज रखें. फिर कलश में जल भरकर उसे मिट्टी के पात्र के ऊपर रख दें। इसके बाद कलश के ऊपर पत्‍ते रखें और लाल कपड़े में नारियल बांध कर रख दें। इसके बाद गणपति की पूजा करें कलश की पूजा करें और देवी का आह्वान करें।

 

Share:

दूसरे डोज की भी आधी बाजी जीत ली इंदौर ने

Mon Sep 27 , 2021
28,86,543 को वैक्सीन का पहला टीका लगा तो आज 90 हजार लोगों को दूसरा डोज इंदौर। वैक्सीन (Vaccine) का पहला टीका लगाने का रिकार्ड बनाने के बाद अब दूसरा डोज (Second Dose) लगाने के मामले में भी इंदौर (Indore) आधी बाजी जीत चुका है। यह बाजी जीतने के बाद वैक्सीन महाअभियान (vaccine campaign) के अंतर्गत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved