img-fluid

लॉरेंस बिश्नोई को इस पार्टी ने दिया चुनाव लड़ने का ऑफर, कहा- हमें आप में शहीद भगत सिंह दिखते हैं…

October 21, 2024

अहमदाबाद: अहमदाबाद (Ahmedabad) की साबरमती सेंट्रल जेल (Sabarmati Central Jail) में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को एक राजनीतिक दल से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर मिला है. उत्तर भारतीय विकास सेना (UBVS) नाम की यह पार्टी भारतीय निर्वाचन आयोग और महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग में रजिस्टर्ड है. इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने लॉरेंस बिश्नोई को पत्र लिखकर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है.

सुनील शुक्ला के मुताबिक मुंबई में चुनाव लड़ने के लिए अब तक उत्तर भारतीय विकास सेना के 4 उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो चुका है. लॉरेंस बिश्नोई की मंजूरी के साथ 50 और उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी. उन्होंने लॉरेंस को लिखे पत्र में कहा है, ‘हमें गर्व है कि आप पंजाब में जन्मे उत्तर भारतीय हैं और हम उत्तर भारतीय विकास सेना के नाम से एक राष्ट्रीय और महाराष्ट्र राज्य पंजीकृत एक राजनीतिक दल हैं, जो भारत में उत्तर भारतीयों के अधिकारों के लिए काम कर रहे हैं.’

Lawrence Bishnoi


लॉरेंस बिश्नोई को लिखे पत्र में यूबीवीएस अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने कहा है, ‘हम आप में शहीद भगत सिंह को देखते हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और पांच अन्य उत्तर भारतीय राज्यों से आने वाले उत्तर भारतीय, जो महाराष्ट्र में पैदा हुए और पले-बढ़े हैं, जो ओबीसी, एससी और एसटी हैं, उन्हें आरक्षण से केवल इस कारण वंचित रखा गया है क्योंकि उनके पूर्वज उत्तर भारतीय थे.

अगर भारत एक इकाई है तो हम इस अधिकार से वंचित क्यों हैं?’ सुशील शुक्ला ने आगे लिखा है, ‘हम आपको महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव देते हैं. उत्तर भारतीय विकास सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आप शानदार प्रदर्शन के साथ चुनाव जीतें और अपने समाज का उद्धार करें. हमें आपकी हां की प्रतीक्षा है.’

Share:

भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ दर्ज कराई FIR

Mon Oct 21 , 2024
बहराइच: यूपी के बहराइच हिंसा मामले (bahraich violence case) में नया मोड़ आ गया है. सोमवार को महसी से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह (BJP MLA Sureshwar Singh) ने अपनी ही पार्टी के नेता समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. सात लोगों में बीजेपी नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव (BJP city president Arpit Srivastava) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved