नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपने दोनों अभ्यास मैच एकतरफा अंदाज में जीत लिए हैं और अब उसका सामना पाकिस्तान से होगा। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें एक लंबे अंतराल के बाद 24 अक्तूबर को टी-20 के महासंग्राम में आमने-सामने होंगी।
दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को इस मुकाबले का बेशब्री से इंतजार है। मैच के अलावा सभी की निगाह टी-20 के स्टार बल्लेबाज और दोनों टीमों के कप्तान पर भी रहेगी। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं विराट कोहली और बाबर आजम के आमने-सामने के इस खास आंकड़े पर।
भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास बहुत अच्छा अनुभव है और उन्होंने अपने नाम पर कई रिकार्ड्स भी दर्ज कराए हैं। हालांकि उन्हें अपना गुरु मानने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी उनसे इस मामले में पीछे नहीं हैं। दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन और रन बनाने की भूख उन्हें शीर्ष क्रिकेटरों पर शामिल करती है।
यही कारण है कि आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में बाबर जहां दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं विराट चौथे। लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय की रिकॉर्ड की बात करें तो विराट सर्वाधिक रन, सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि विराट एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं जबकि बाबर ने 122 रनों की पारी खेली है।
बाबर ने हाल ही में सबसे तेज 7000 टी-20 रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा था। उन्होंने यह काम सिर्फ 187 पारियों में किया था, जबकि विराट ने इसके लिए 212 पारियों का सहारा लिया था। हालांकि टी-20 में दोनों ही खिलाड़ियों की औसत एक बराबर ही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved