• img-fluid

    सेना का ये टैंक हो रहा टैक्‍सी के रूप में इस्‍तेमाल, किराया जान हो जाएंगे हैरान

  • November 23, 2021

    लंदन। आपने सड़कों पर कार(Car), ई-रिक्शा(E-rickshaw), ऑटो (Auto) को टैक्सी सर्विस (Taxi Service) के रूप में इस्तेमाल होते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी आर्मी टैंक (army tank) को टैक्सी के लिए यूज(use for taxi) होते हुए देखा है क्या? अगर नहीं तो इस खबर को जरूर पढ़ना चाहिए.
    ब्रिटिश सेना(British Army) के एक पूर्व टैंक पर 20,000 पाउंड (करीब 20 लाख रुपए) खर्च करने वाले एक क्रेजी पिता मर्लिन बैचेलर (Marilyn Bachelor) का कहना है कि वह इसे टैक्सी के रूप में इस्तेमाल करने का प्लान कर रहे हैं.
    17 फुट का आर्मर्ड बीस्ट टैंक armored beast tank (FV 432) पानी की तरह पेट्रोल पीता है, लेकिन यह गड्ढों में अच्छी तरीके से चलता है. इसमें आरामदायक सीटों के साथ, एक टीवी और एक अवन भी है. मर्लिन बैचेलर (Marilyn Bachelor) की यह उसकी सड़क पर सबसे अच्छी कार है.



    मर्लिन बैचेलर (Marilyn Bachelor) हर साल इस पर £240 (करीब 24 हजार रुपए) का भुगतान करता है. फिलहाल, वह अभी होंडा सिविक (Honda Civic) को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, अगर उसे टैंक को टैक्सी के रूप में चलाने की मंजूरी मिलती है तो वह जल्द ही उसे वापस कर देगा.
    मर्लिन का कहना है कि उसने प्लान किया है वह प्रति घंटे की सवारी के लिए 600 पाउंड (करीब 60 हजार रुपए) लेगा और बाद में हर घंटे के लिए 200 पाउंड (करीब 20 हजार रुपए) चार्ज करेगा. इस टैंक में करीब नौ यात्री सवार हो सकते हैं क्योंकि अंदर एक कमरे के बराबर जगह है.
    आरामदायक सीट, एक टीवी और अवन समेत टैंक के अंदर सभी मॉडर्न चीजें मौजूद हैं. अभी वह टैंक को अपने वीकली शॉप पर ले जाता है और अपनी एक साल से 13 साल तक की चार बेटियों को नॉरफ्लॉक स्थित नॉर्विच के लोकल पार्क में घुमाने के लिए ले जाता है.
    जब उनसे पूछा गया कि आपने इसे क्यों खरीदा तो मर्लिन ने कहा, ‘मुझे बस एक टैंक चाहिए था, मैं हमेशा एक महल बनाना चाहता था, लेकिन यह तो मुझे पूरे रक्षात्मक थीम के साथ मिला. मेरे खरीदने से पहले किसी ने इसे 40 सालों तक मैदानों में चलाया.’

    Share:

    ओडिशा में 53 स्कूली छात्राएं और MBBS के 22 स्टूडेंट्स हुए कोरोना पॉजिटिव

    Tue Nov 23 , 2021
    भुवनेश्वर। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले (Sundergarh district of Odisha) में सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की 53 छात्राएं (53 schoolgirls corona positive) और संबलपुर में वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (VIMSAR) बुर्ला के 22 MBBS छात्र पिछले तीन दिनों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित (22 students of MBBS became corona positive) पाए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved