अगर आप भी कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला फोन खरीदने का सोंच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है । इसलिए आज हम आपको बतानें जा रहें हैं 10 हजार रुपये से कम में बेस्ट स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Vivo के Y Series के 4 शानदार स्मार्टफोन्स होंगे बेस्ट आप्शन, जिनके लुक और फीचर्स भी कमाल के हैं। तो चलिए जानते हैं Vivo Y1s, Vivo Y11, Vivo Y12s और Vivo Y81 स्मार्टफोन्स की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी।।
Vivo Y1s फोन फीचर्स व कीमत
आप वीवो वाई सीरीज के बजट स्मार्टफोन Vivo Y1s को अमेजन पर महज 9,490 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन ओलिव ब्लैक कलर के साथ ही 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में है। वीवो वाई1एस की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.22 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1520×720 पिक्सल है। Android 10 के Funtouch OS 10.5 पर बेस्ड इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। इस फोन में 4030mAh की बैटरी है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ ही 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
Vivo Y12s फीचर्स व कीमत
वीवो वाई सीरीज के इस फोन की भारत में खूब बिक्री होती है। वीवो वाई12एस के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत फ्लिपकार्ट पर 10,490 रुपये है, लेकिन आप उसे बैंक ऑफर्स के बाद 10 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। खूबियों की बात करें तो इस फोन में 6.51 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। Android 10 बेस्ड इस फोन में Funtouch 11 ओएस है और यह Mediatek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है। वीवो के इस फोन में 5000 mAh की बैटरी है, जो कि 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ ही 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा है।
Vivo Y81 फोन फीचर्स व कीमत
Vivo Y81 गोल्ड कलर के साथ 3 GB RAM और 32 GB स्टोरेज ऑप्शन में आपको 9999 रुपये में मिल जाएगा। इस फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.22 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1520×720 पिक्सल है। Android v8.1 के Funtouch OS वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर लगा है। इस फोन में 3260 mAH की बैटरी है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ ही 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved