• img-fluid

    पोषक तत्‍वों से भरपूर है ये शाकाहारी चीजें, वजन घटाने से लेकर कई बीमारियों से बचानें में हैं मददगार

  • September 23, 2024

    स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक (nutritious) और ताजा खाना हम सभी चाहते हैं चाहे वो मांसाहारी हो या शाकाहारी। शाकाहारी और मांसाहारी भोजन (non-vegetarian food) में क्या ज्यादा बेहतर है इसे लेकर अक्सर बहस होती है। लेकिन दुनिया भर में खाने-पीने का चलन कुछ इस तरह बदला है कि लोग ज्यादा मांसाहारी की बजाय शाकाहारी खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

    मनुष्य को प्रोटीन, ओमेगा 3(, Omega 3) और दूसरे फैट्स के अलावा और भी चीज़ों की ज़रूरत होती है। ये सच है कि मांसाहार प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत है, लेकिन यह भी सच है कि अगर आप शाकाहारी भोजन नहीं लेते हैं, तो आप कई पोषक तत्वों से वंचित रह जाते हैं। इसलिए दाल, सब्ज़ियां, ग्रेन्स का इस्तेमाल भी बेहद ज़रूरी है।

    पोषक तत्वों से भरपूर-
    कई स्टडीज में ये बात साबित हो चुकी है कि शाकाहारी (Vegetarian) खाने में खूब सारा फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट होता है। इनमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, फोलेट(magnesium, folate), आयरन और विटामिन A, C और E जैसे सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। अगर आप नेचुरल तरीके से शरीर में ये सभी पोषक तत्व बनाए रखना चाहते हैं तो डाइट में प्लांट और फोर्टिफाइड फूड (Fortified foods)शामिल करें।

    वजन घटाने में कारगर-
    आजकल ज्यादातर लोग सिर्फ वजन कम करने के लिए शाकाहारी बन रहे हैं। स्टडीज के मुताबिक नॉनवेज खाने वालों की तुलना में वेज खाने वालों का बॉडी मास इंडेक्स (BMIs) कम होता है। शाकाहारी खाने से कैलोरी का सेवन अपने आप कम हो जाता है जिसकी वजह से वेट लॉस तेजी से होता है।



    ब्लड शुगर को कम करता है-
    शाकाहारी होने का सबसे ज्यादा फायदा डायबिटीज (diabetes) के मरीजों को मिलता है। शाकाहारी फूड ना सिर्फ ब्लड शुगर कम करता है बल्कि किडनी फंक्शन को भी सुधारता है। जिन्हे ये बीमारी नहीं भी है और वो शाकाहारी तो उनमें आगे चलकर डायबिटीज की संभावना बहुत कम रहती है। एक रिसर्च के मुताबिक प्लांट प्रोटीन से किडनी की बीमारी होने का खतरा भी कम होता है।

    कुछ कैंसर से बचाव-
    शाकाहारी खाना कुछ खास तरह के कैंसर से भी बचाव करता है। जैसे कि नियमित रूप से फलियां खाने से कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा 9-18% तक कम हो सकता है। शोध से यह भी पता चलता है कि हर दिन कम से कम 7 ताजे फल और सब्जियां खाने से कैंसर से मरने का खतरा 15% तक कम हो सकता है। शाकाहारी खाने में आमतौर पर सोया प्रोडक्ट अधिक होते हैं, जो ब्रेस्ट कैंसर से सुरक्षित रखते हैं।

    दिल की बीमारी का खतरा कम-
    ताजे फल, सब्जियां, फलियां और फाइबर खाने से हृदय रोग का खतरा कम होता है। शाकाहारी डाइट को अगर अच्छे से योजनाबद्ध तरीके से खाया जाए तो शरीर में ये सारी चीजें बहुत अच्छी मात्रा में पहुंचती हैं। स्टडीज के मुताबिक शाकाहारी खाने वाले लोगों हाई ब्लड प्रेशर का खतरा 75% तक कम रहता है और दिल की बीमारी की संभावना 42% तक कम हो जाती है।

    Share:

    डिजिटल वॉर से सकते में दुनिया

    Mon Sep 23 , 2024
    -ऋतुपर्ण दवे संचार क्रांति के दौर में चौतरफा और रोजाना नित नई तकनीकों से दुनिया रू-ब-रू हो रही है। मोबाइल, जीपीएस, इण्टरनेट, बिना ड्राइवर की गाड़ियों से लेकर अब कृत्रिम मेधा यानी एआई (आर्टीफीसियल इण्टेलीजेन्स) के युग में 1950 के जमाने में न्यूयॉर्क से निकले पेजर, 74 वर्षों के बाद पहली बार और एक साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved