• img-fluid

    मुंह के कैंसर का संकेत देते हैं ये लक्षण, गलती से भी न करें नजरअंदाज, वरना…

  • March 02, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारत में मुंह का कैंसर (oral cancer) सबसे आम कैंसरों में एक है. पिछले 10 सालों में मुंह के कैंसर के मामलों में एक तिहाई से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है. यह कैंसर होंठ (cancer lips), मसूड़े, जीभ, गालों की अंदरूनी परत, मुंह के ऊपर (top of mouth) और जीभ के नीचे समेत मुंह के किसी भी हिस्से में विकसित हो सकता है. इस भयानक बीमारी (terrible disease) से बचने के लिए इसके लक्षणों को जानना और उसकी जल्द से जल्द जांच कराना बहुत जरूरी है.

    ‘साइंस डायरेक्ट’ वेबसाइट में प्रकाशित 2020 की एक रिसर्च के अनुसार, तंबाकू का सेवन मुंह के कैंसर का प्रमुख कारक रहा है. गुटका, जर्दा, खैनी, सिगरेट, बीड़ी, हुक्का ये सब चीजें तंबाकू में शामिल हैं जो ट्यूमर के विकास का एक प्रमुख कारण है. युवा और वृद्ध दोनों आयुवर्ग के लोग इसका शिकार हो रहे हैं. मुंह का कैंसर शुरुआत में कुछ संकेत और लक्षण देता है जिन्हें किसी को भी भूलकर नजरअंदाज (ignore by mistake) नहीं करना चाहिए.

    व्हाइट पैचेस (सफेद निशान)
    मसूड़ों, जीभ, टॉन्सिल या मुंह पर लाल या सफेद मोटे धब्बे दिखाई देना खतरनाक हो सकता है. इस स्थिति को ल्यूकोप्लाकिया कहते हैं. अधिकांश ल्यूकोप्लाकिया पैच नॉन कैंसरस होते हैं. हालांकि कई कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. ये तंबाकू उत्पादों के सेवन की वजह से हो सकते हैं. अगर किसी को ऐसे निशान नजर आएं तो बिना देरी के तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए.


    लगातार होने वाली गांठें
    अगर आपको मुंह या लिम्फ ग्लैंड्स (गर्दन की लसिका ग्रंथि) में किसी तरह की गांठ महसूस हो रही है तो यह खतरनाक हो सकता है. अगर आपको लगातार ऐसा महसूस हो सकता है कि आपके गले में कुछ फंस गया है या गले में खराश का अनुभव होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

    मुंह और चेहरे पर दर्द और सुन्नता
    बिना किसी वजह के अगर आपके चेहरे, मुंह या गर्दन और उसके आसपास दर्द होता है सुन्नता महसूस होती है तो यह मुंह के कैंसर का संकेत हो सकता है. इस स्थिति में जबड़े में सूजन और दर्द भी हो सकता है.

    दांतों का गिरना
    एक या एक से अधिक दांतों का बिना किसी वजह से कमजोर होना और गिरना कैंसर का संकेत हो सकता है. इसके अलावा अगर आपने कोई दांत निकाला है और उसके का उस जगह पर हुआ गड्ढा भरा नहीं है तो भी आपको तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए.

    मुंह के कैंसर का इलाज सर्जरी, रेडिएशन और कीमोथेरेपी समेत कई तरह से किया जाता है. यह व्यक्ति की उम्र, हेल्थ कंडीशन और स्टेज पर निर्भर करता है.

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

    Share:

    विरोध-जाम और गिरफ्तारी पर सौरभ भारद्वाज ने AAP कार्यकर्ताओं से जेल से ना डरने की दी सलाह

    Thu Mar 2 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi.)। कथित शराब घोटाले (Alleged liquor scam) के मामले में दिल्‍ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। गिरफ्तारी (Arrest) को लेकर मचे हंगामे के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवक्ता और जल्द मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved