img-fluid

इन 10 एक्टर्स ने लिखी अपनी ऑटोबायोग्राफी, खूब रही चर्चा

  • April 12, 2025

    मुंबई। यहां हमने उन सेलेब्स के बारे में बताया है जिन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी (Autobiography) लिखी है और उसमें अपने जीवन के संघर्ष और सफलताओं की कहानियां बताई हैं।

    एक्टर्स
    कई बॉलीवुड कलाकारों ने अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखी हैं। इनकी बुक्स मार्केट में एवेलेबल हैं। आइए आपको इनकी ऑटोबायोग्राफी के नाम बताते हैं।



    नसीरुद्दीन शाह
    वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने अपने मेमॉयर ‘एंड देन वन डे’ में कई शॉकिंग खुलासे किए हैं।

    ऋषि कपूर
    ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में कई सारे खुलासे किए हैं।

    अनुपम खेर
    अनुपम खेर की ऑटोबायोग्राफी का नाम “लेसन्स लाइफ टॉट मी अननोइंगली” है। उन्होंने इस बुक में अपनी जिंदगी के अनुभव शेयर किए हैं।

    दिलीप कुमार
    दिलीप कुमार की ऑटोबायोग्राफी का नाम ‘दिलीप कुमार : द सब्सटेंस एंड द शैडो’ है। इसे उदय तारा नायर ने लिखा है।

    ट्विंकल खन्ना
    ट्विंकल खन्ना की ऑटोबायोग्राफी का नाम ‘मिसेज फनीबोन्स’ है। उन्होंने इसमें अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी कई सारी बातें बताई हैं।

    प्रियंका चोपड़ा
    प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बुक ‘अनफिनिश्ड’ में पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में खुलासे किए हैं। इस बुक के जरिए प्रियंका ने अपनी जिंदगी की सच्चाई को सबके सामने लाने की कोशिश की है।

    करण जौहर
    करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी “एन अनसूटेबल बॉय” में अपने जीवन के कई पहलुओं को साझा किया है।

    कबीर बेदी
    “स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर” कबीर बेदी के प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन के उतार और चढ़ाव के बारे में है।

    दीप्ति नवल
    दीप्ति नवल हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दीप्ति नवल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक राइटर भी हैं। उनकी ऑटोबायोग्राफी का नाम ‘ए कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड’ है।

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी
    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखी है। इसका नाम “एन ऑर्डिनरी लाइफ” है।

    Share:

    भारत में दिखेगा 'पिंक मून' का अद्भुत नजारा, जानें कब और कैसे देखें

    Sat Apr 12 , 2025
    नई दिल्ली। आसमान (sky) में अद्भुत खगोलीय घटनाएं (Astronomical events) अक्सर देखने को मिलती हैं। आज यानी 12 अप्रैल की रात को आसमान में चांद गुलाबी (‘Pink Moon’) दिखाई देगा, जिसे पिंक मून कहते हैं। हालांकि चांद गुलाबी नहीं दिखाई देगा, लेकिन यह इस साल का सबसे छोटा पूर्णिमा (poornima) होगा, जिसे वैज्ञानिक और खगोलीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved