• img-fluid

    शहर में त्राहि-त्राहि मच गई दौसा में टैंकरों से पानी की सप्लाई बंद होने से

  • January 11, 2024


    दौसा । दौसा में (In Dausa) टैंकरों से हो रही पानी की सप्लाई (Water Supply from Tankers) बंद होने से (Due to Stoppage) शहर में त्राहि त्राहि मच गई (There was Panic in the City) । दौसा शहर में जलदाय विभाग की ओर से करीब 100 टैंकरों से रोजाना पानी की सप्लाई की जा रही थी। प्रत्येक वार्ड में बनी टंकियों व लोगों के घरों में यह पानी पहुंचाया जा रहा था, लेकिन सप्लाई बंद होने से अब पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं। इस बार बारिश पहले ही कम हुई है।


    दौसा में फ्लोराइड युक्त पानी होने के कारण पीने लायक नहीं है। आसपास के गांवों से पानी लाकर टैंकरों से सप्लाई किया जा रहा था। ऐसे में टैंकरों की सप्लाई बंद होने से पानी का संकट गहरा गया है। दौसा शहर में बीसलपुर से रोजाना 20 लाख लीटर पानी आता है। इसे नलों के माध्यम से आधे शहर में सप्लाई किया जाता है। लेकिन यह भी काफी कम आ रहा है। इसी तरह शहर के दूसरे जोन में बाणगंगा होदायली के ट्यूबवैल से करीब 25 लाख लीटर पानी रोज मिलता है। शहर की डेढ़ लाख आबादी को रोजाना डेढ़ सौ लाख लीटर पानी चाहिए, जबकि एक तिहाई ही मिलता है। ऐसे में तीन-चार दिन में एक बार सप्लाई हो पाती है।

    जिन कॉलोनियों में नल नहीं है वहां लोग टैंकरों की सप्लाई पर ही निर्भर हैं। ऐसे में टैंकरों की सप्लाई बंद होने से लोग पानी के लिए मोहताज हो गए हैं। वहीं पानी बेचने वाले महंगे दाम मांग रहे हैं। ऐसे में आम आदमी का पानी खरीद कर पीना भी संभव नहीं है। टैंकरों से पानी की सप्लाई के लिए जलदाय विभाग ने शहर में तीन ठेकेदारों को अधिकृत कर रखा है। लेकिन, उनको तीन करोड़ 64 लाख रुपए का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसके बाद भी ठेकेदारों ने सप्लाई को चालू रखा है। जनता के हित को देखते हुए भारी बकाया होने के बावजूद ठेकेदार पानी की सप्लाई कर रहे हैं। लेकिन अब पानी सप्लाई बंद कर विभाग ने इन पर भी कुठाराघात कर दिया है।

    एक ओर बकाया पैसा फंसने से मजदूरी और टैंकरों, डीजल आदि का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी ओर जनता पानी पानी चिल्ला रही है। निविदादाता रामकुंआर गुर्जर के ढाई करोड़, शिवचरण मेहरा के 84 लाख एवं लक्ष्मी नारायण जोशी के 30 लाख रुपए का भुगतान नहीं हो पाया है। विभाग ने नई निविदाओं की प्रक्रिया पूरी कर दी है। इसमें तकनीकी स्वीकृति भी हो चुकी है। इसके बावजूद वर्क आर्डर नहीं हो रहे हैं। जलदाय विभाग के एसई के सी मीणा का कहना है कि सरकार की रोक के कारण टैंकरों सप्लाई शुरू नहीं कर पा रहे हैं। नई निविदाओं की पूरी प्रक्रिया हो गई है। लेकिन सरकार की स्वीकृति मिलने पर ही सप्लाई चालू की जाएगी।

    Share:

    नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए चार विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने

    Thu Jan 11 , 2024
    हमीरपुर । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu) ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए (For Nadaun Assembly Constituency) चार विकास परियोजनाओं (Four Development Projects) की आधारशिला रखी (Laid the Foundation Stone) । उन्होंने नादौन शहर के लिए चौबीस घंटे पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 44.66 करोड़ से बनने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved