इन्दौर। शहर में कोरोना (Corona) के कम आंकड़ों के कारण विवाह समारोह, राजनीतिक तथा सामजिक आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गईं। वसंत पंचमी और उसके पहले शहर में कई शादियां (Marriages) हुईं। सरकार द्वारा आयोजनों में लोगों की संख्या पर से प्रतिबंध हटाने के बाद सभी ने अपने-अपने हिसाब से शादियों में मेहमानों को बुलाया और भीड़भरे आयोजन भी हुए, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडृती रहीं।
विवाह समारोह में लोग बिना मास्क के शामिल हुए। वहीं शहर में सामाजिक आयोजनों (Social Programs) की शृंखला भी शुरू हो गई है, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं, लेकिन कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है।
नियमानुसार हॉल और सभागृह में एक कुर्सी छोड़कर बैठाने का नियम अभी भी है और साथ ही मास्क पहनना तथा हाथ सेनिटाइज (Sanitise) करने के लिए अभी भी कहा जा रहा है, लेकिन लोग नियम नहीं मान रहे हैं और अपने साथ-साथ दूसरों में भी संक्रमण फैला रहे हैं।
सरकार को कोसने वाले भी भूले नियम
सरकार को कोसने वाली विपक्षी कांग्रेस भी कोरोना गाइड लाइन को भूल बैठी। दो दिन पहले बास्केटबॉल काम्प्लेक्स (BasketBall Complex) में हुए संभागीय सम्मेलन में जिस तरह से कार्यकर्ताओं को बैठाया गया था, उसमें सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन नहीं किया गया। यहां तक कि जवाबदार कांग्रेस नेता (Congress Leader) भी मंच पर एक-दूसरे के चिपके हुए बैठे रहे। जब सभी कार्यकर्ता बाहर निकले तब भी झुंड बनाकर निकले।
ऐसे मे कोरोना(Corona) का संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved