डेस्क: शादी समारोह (Wedding Ceremony) में हंसी-ठिठोली और भावनाओं का दौर आम बात है, लेकिन कभी-कभी कैमरे (Cameras) पर ऐसी घटनाएं भी कैद हो जाती हैं जो न सिर्फ चौंकाने वाली होती हैं बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बन जाती हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए. इसमें देखा जा सकता है कि जयमाला (Jaimala) रस्म के ठीक बाद दूल्हा-दुल्हन (Bride and Groom) में किसी बात को लेकर बहस होती है. फिर बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक-दूसरे पर थप्पड़ों की बरसात कर देते हैं. यह दृश्य देखकर स्टेज पर मौजूद दोनों पक्षों के लोग और मेहमान भी दंग रह जाते हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन में किसी छोटी-सी बात पर बहस शुरू हो जाती है, जो जल्द ही गंभीर तकरार का रूप ले लेती है. इसके बाद जयमाला के स्टेज पर जो कुछ भी होता है, उसे देखकर यकीन मानिए आप भी सोच में पड़ जाएंगे. वीडियो में आप देखेंगे कि झूमाझटकी करने के बाद दोनों एक-दूसरे को थप्पड़ मारने लगते हैं. इस बीच, घरवाले उन्हें छुड़ाने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन वे नहीं रुकते और अपनी लड़ाई जारी रखते हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ ने इसे मजाकिया तौर पर लिया, तो कई यूजर्स इसे दुर्भाग्यपूर्ण कह रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से शेयर गया है. यूजर ने कैप्शन दिया है, ‘ये सब क्या है भाई.’ कुछ ही सेकंड की ये क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved