img-fluid

वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों पर लोकसभा में विस्तृत चर्चा हो – कांग्रेस नेता राहुल गांधी

  • March 10, 2025


    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों पर (On alleged irregularities in the Voter List) लोकसभा में विस्तृत चर्चा हो (There should be detailed Discussion in Lok Sabha) । उन्होंने कहा कि “पूरा विपक्ष संसद में इस मुद्दे पर बहस चाहता है।”


    राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में अनियमितताओं को लेकर पहले की गई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला देते हुए कहा कि “इस मामले को उठाए हुए एक महीने से ज्यादा हो गया, लेकिन चुनाव आयोग ने हमारी पारदर्शिता से जुड़ी मांगों पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।”

    उन्होंने आगे कहा कि अब वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं, जिससे और भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने इस विषय पर संसद में चर्चा को आवश्यक बताते हुए कहा कि “लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह बहस जरूरी है।” विपक्ष के इस दबाव के बीच देखना होगा कि सरकार और चुनाव आयोग इस पर क्या रुख अपनाते हैं।

    Share:

    MP: बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या, घर में घुसकर मारी कुल्हाड़ी

    Mon Mar 10 , 2025
    विदिशा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अज्ञात हमलावर ने बीजेपी नेता (BJP leader) की पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात को सोमवार 12 से 1 बजे के बीच में अंजाम दिया गया है. मृतका रानी ठाकुर पूर्व में जनपद सदस्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved