img-fluid

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से बच्ची चुराकर भागा युवक, लोगों ने पीछा किया तो पटककर मार डाला

August 31, 2023

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बुधवार रात रेलवे स्टेशन के बाहर मां के साथ रही मासूम बच्ची को चुराकर एक युवक भागने लगा। बच्ची को लेकर युवक को भागता देख वहां मौजूद लोगों ने उसका पीछा किया। भीड़ को अपने पीछे देखकर सनकी युवक ने मासूम बच्ची को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने उसे हिरासत में ले लिया।

रेलवे स्टेशन के बाहर सो रहे थे दंपती
जानकारी के मुताबिक हरदोई के पिहानी निवासी अशोक और उसकी पत्नी वैशाली रेलवे स्टेशन पर रहते हैं। बुधवार रात रेलवे परिसर के बाहर अपनी बच्ची के साथ दंपती सो रहे थे। इसी दौरान एक युवक उनकी आठ माह की बेटी प्रीति को उठाकर भागने लगा।


बच्ची की मां शोर मचाते हुए पीछा किया
आहट होने पर वैशाली जाग गई। उसने शोर मचाते हुए उसे दौड़ा लिया। इस पर वहां मौजूद लोग आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े। भीड़ को पीछे आता देखकर युवक ने बच्ची को पटक दिया। सिर के बल गिरने से वह घायल हो गई। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया।

घटना के बाद आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसे मानसिक बीमार बता रही है। इधर, बच्ची की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने बताया कि आरोपी ने बच्ची के पैर पकड़कर जमीन पर पटका था। इस घटना से मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए थे।

Share:

भाजपा में ग्वालियर क्षेत्र की बगावत मुखर हुई, भाजपा विधायक रघुवंशी ने पार्टी छोड़ी

Thu Aug 31 , 2023
भोपाल।  भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दो बार के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी (MLA Virendra Raghuvanshi) ने आज भाजपा ( BJP) की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने भाजपा सरकार सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाया है। वीरेन्द्र रघुवंशी पहले शिवपुरी (Shivpuri) में विधायक रह चुके हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved